नई दिल्ली। अपने पसंदीदा क्रिकेटर (favorite cricketer) से मिलने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही विराट कोहली (Virat Kohli) के एक दीवाने ने किया। ऐसा ही करा क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस ने ।
आपके बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि वह किंग कोहली से मिलने के लिए सुबह सुबह उठकर प्रसिद्ध खैंची धाम मंदिर पहुंच जाता है। इस बीच विराट से मिलने वहां अन्य प्रशंसक भी पहले से खड़े रहते हैं। यहां वह भीड़ को चीरते हुए अपने आदर्श क्रिकेटर से मिलने में कामयाब रहता है। किंग कोहली के इस जबरा फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘जिस दिन मैं विराट और अनुष्का से मिला।’
View this post on Instagram
किंग कोहली के इस फैन ने इंस्टाग्राम पर कपिल नाम के आईडी से यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर से मिलने के लिए सुबह छह बजे वह कड़ाके की ठंड में उठते हैं। इसके बाद वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर खैंची धाम के लिए रवाना होते हैं। इस बीच वह पूरे रास्ते अपने सफर का यादगार वीडियो संजोते रहते हैं।
कपिल ने कोहली से मुलाकात के दौरान की कहानी बयां की है. उनके अनुसार, ‘हम वहां पहुंच गए, लेकिन हमें कुछ पता नहीं था. हमने स्थानीय लोगों से विराट के बारे में पूछना शुरू किया, लेकिन हर कोई एक नई कहानी बता रहा था। कोई कह रहा था वह मंदिर के अंदर हैं. तो कोई बता रहा था वह सुबह पांच बजे मंदिर आएंगे। ऐसे में हमने सुबह 10 बजे तक उनका इंतजार करने का फैसला लिया।
लंबे सफर के बाद आखिरकार कपिल और उनके दोस्त कोहली से मिलने में कामयाब रहे। इस दौरान कोहली ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने उन लोगों के साथ सेल्फी देकर खुश होने का मौका प्रदान कर दिया। भारतीय अनुभवी बल्लेबाज ने अपने फैंस से दिल खोलकर मुलाकात की. इस बीच उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि कार में आराम कर रही उनकी बेटी वामिका की आप लोग तस्वीरें या वीडियो ना निकालें. फैंस ने भी कोहली के निजता का सम्मान रखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved