जौनपुर/संभल। वैसे तो आज के समय में ज्यादातर गांवों से अधिकारी निकलने लगे हैं, लेकिन उत्तरप्रदेश के ऐसे कई गांव है जहां पर अधिक संख्या में अधिकारियों की संख्या है, लेकिन जौनपुर (jaunpur) से 5 किमी दूर बसा माधोपट्टी गांव (Madhopatti Village) है जहां देश को IAS/PCS अफसर देने के लिए मशहूर है। इसी गांव में जितने घर हैं उतने ही अधिकारियों की संख्या है। इस गांव के सिर्फ बेटे-बेटियों के साथ बहुएं भी अफसर की पोस्ट संभाल रही हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जनपद संभल के तहसील क्षेत्र के गांव औरंगपुर सिलैटा की आबादी लगभग तीन हजार है। इस गांव में ठाकुर, पाल, जाटव, सैनी बिरादरी के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी रहते हैं। इस गांव के अधिकांश लोग पढ़े लिखे हैं। आजादी से पहले इस गांव के निवासी हरवख्स सिंह पीसीएस अधिकारी बने थे। उसके बाद से इस गांव से अब तक 31 आइपीएस और पीसीएस अधिकारी बन चुके हैं। ऐसा शायद ही कोई घर होगा जिसका सदस्य किसी सरकारी नौकरी पर न हो।
गांव में शिक्षा का स्तर कितना ऊंचा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन हजार की आबादी होने के बाद भी 12 शिक्षण संस्थान हैं। इसमें एक इंटर कॉलेज है तो दो जूनियर हाई स्कूल तो दो प्राथमिक विद्यालय भी हैं। इसके सासाथ ही गांव में एक मदरसा भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved