फ्रांसिस: हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए जिनमें लोगों को घर (House) के पुराने मालिक, बिल्डर या इलेक्ट्रिशियन द्वारा छिपाई गईं चिट्ठियां, पैसे या अन्य चीजें अप्रत्याशित रूप से मिलीं. लेकिन फ्रांसिस चकी रेवेन नाम के एक टिकटॉक यूजर (Tiktok User) को अपने घर की दीवार (House Walls) में ऐसी चीज मिली, जिसने उसके होश उड़ा दिए. फ्रांसिस को तुरंत पुलिस को बुलाना पड़ा. वहीं दीवार पर मिली चीज का वीडियो जब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो वह वायरल हो गया.
दीवार में मिली हड्डियां
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसिस ने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया है कि उन्हें अपने घर की दीवार से हड्डियां (Bones) मिली हैं. साथ ही लिखा है, ‘अब मैं पुलिस के आने का इंतजार कर रहा हूं. मैं नहीं जानता हूं कि यह किसकी हड्डियां हैं.’ कुछ ही देर में उनके वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. लोगों ने इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ कमेंट भी किए.
कई यूजर्स का मानना था कि ये हड्डियां इंसान की नहीं हैं. वहीं कुछ ने कहा कि हड्डियां चाहे इंसान की हों या जानवर की वे दीवार में कैसे पहुंची. एक यूजर ने लिखा, ‘आपका घर पुराना है और पहले कई लोग अपने मृत पालतू जानवरों को दीवार में चुनवा देते थे, ताकि वे हमेशा उनके साथ रहें.’
फिर सामने आई सच्चाई
पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद फ्रांसिस ने बताया कि उन्हें पुलिस ने सूचित किया है कि ये हड्डियां भेड़ के बच्चे की हैं. यह जानने के बाद फ्रांसिस खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अपने अगले वीडियो में उन्होंने कहा, ‘तो यह पूरी तरह से पुलिस के लिए समय की बर्बादी वाला काम था, लेकिन मुझे उन्हें सूचना देनी ही थी. मेरे लिए जानना जरूरी था कि मेरी दीवार में हड्डियां क्यों थीं? मैं उन्हें अपनी दीवार में ऐसे ही नहीं छोड़ सकता था.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved