• img-fluid

    पृथ्वी से ढाई गुना बड़े ग्रह पर मिली ऐसी चीज, NASA के वैज्ञानिकों को जगी जीवन की उम्मीद

  • April 28, 2024


    पृथ्वी (Earth) के अलावा किसी दूसरे ग्रह (planet) पर जीवन (life) की तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है. अंतरिक्ष (space) में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) , बेहद दूर स्थित ग्रहों में से एक पर जीवन के सबसे आशाजनक संकेतों के मिलने के बाद उस पर नजर डालने के लिए पूरी तरह तैयार है.


    इस ग्रह को K2-18b का नाम दिया गया है और यह सिंह नक्षत्र के नीचे और K2-18 तारे के पास स्थित है. माना जाता है कि K2-18 तारा हमारे सूर्य से लगभग आधे आकार का है. वहीं यह ग्रह K2-18b पृथ्वी से लगभग 2.6 गुना बड़ा है.

    वैज्ञानिकों को ग्रह पर मिली खास चीज
    द टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने एक ग्रह के वायुमंडल में एक ऐसी गैस की खोज की है जो ‘केवल जीवन द्वारा उत्पादित’ हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने ग्रह के वायुमंडल में डाइमिथाइल सल्फाइड (DMS) गैस पाई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह ‘समुद्री वातावरण में फाइटोप्लैंकटन’ द्वारा उत्पादित किया गया होगा.

    शोधकर्ता इस बात पर 50 प्रतिशत से अधिक आश्वस्त हैं कि इस ग्रह के वायुमंडल में डीएमएस मौजूद है. वैज्ञानिक अभी तक यह साबित करने में असमर्थ रहे हैं कि जीवित प्राणियों की अनुपस्थिति में डीएमएस का उत्पादन किया जा सकता है, लेकिन यह जीवन की संभावना को लेकर कोई ‘निर्णायक साक्ष्य’ नहीं है.

    कहां पर है यह ग्रह
    K2-18b पृथ्वी से 124 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है, जो इस धरती के निकटतम पड़ोसियों में से एक बनाता है. इस ग्रह तक पहुंचने के लिए, वोयजर अंतरिक्ष यान की गति से यात्रा करने वाले यान को मानव वर्षों में लगभग 2,175.44 वर्ष लगेंगे. वोयजर अंतरिक्ष यान 38,000 मील प्रति घंटे की गति से यात्रा करता है.

    जेम्स वेब टेलीस्कोप को वर्ष 2021 में गुयाना स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. अपने प्रक्षेपण के बाद से इसने कई हैरान करने वाले तथ्यों का खुलासा किया है, जिसमें अंतरिक्ष की लुभावनी तस्वीरें भी शामिल हैं, जो यह यह नासा को भेजता है.

    इसने पृथ्वी से 1,300 प्रकाश वर्ष दूर एक ग्रह वास्प-107बी की खोज की है. इसके अलावा एक अन्य ग्रह GJ1214 की भी तस्वीरें भेजीं, जिसका द्रव्यमान हमारे ग्रह से आठ गुना अधिक था. इसने ओरियन नेबुला के विशाल ग्रहों की भी खोज की है. ऐसे में अब देखना होगा कि यह K2-18b ग्रह पर जीवन के किन संकेतों का पता लगा पाता है.

    Share:

    इंदौरः तीन महिलाओं समेत आठ लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, हैदर बने हरि.. इरफान हो गए ईश्वर

    Sun Apr 28 , 2024
    इंदौर (Indore)। अभी तक उस शख्स को हैदर के नाम से जाना जाता था. लेकिन, अब वह सनातन धर्म (Eternal Religion) में प्रवेश करने के बाद हरी नारायण बन गए हैं. केवल हरी नहीं, बल्कि इंदौर (Indore) के खजराना मंदिर (Khajrana Temple) में उसे सहित मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के आठ लोगों ने सनातन धर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved