चलता है तो पूरा बोनट ही हिलता है, दरवाजे भी रस्सी से बांधे, पूरा टैंकर हो रहा है खस्ताहाल
इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) के पास वाहनों (Vehicles) का अंबार है, लेकिन इनमें कई खटारा वाहनों (junk vehicles) को भी सडक़ों पर दौड़ाया जा रहा है। इनमें एक पानी का टैंकर (water tanker) ऐसा है, जो वार्डों में जब पहुंचता है तो लोग डर जाते हैं, क्योंकि टैंकर की हालत न केवल जीर्ण-शीर्ण हो रही है, बल्कि उसका पुर्जा-पुर्जा खस्ताहाल है।
करीब 800 से ज्यादा नगर निगम के पास वाहनों का अंबार है, जिनमें सबसे ज्यादा हल्ला गाडिय़ा हैं और दूसरे नंबर पर पानी बांटने वाले टैंकर हैं। इन सबका रखरखाव वर्कशाप विभाग में होता है, लेकिन अधिकांश वाहन पुराने और खस्ताहाल होने के बाद भी सडक़ों पर दौड़ाए जा रहे हैं। निगम का पानी बांटने वाला एक टैकंर ऐसी ही हालत में है। टैंकर जीर्ण-शीर्ण हालत में है और बोनट से लेकर उसके दरवाजे तक टूटे हैं, फिर भी उसे सडक़ों पर बेखौफ चलाया जा रहा है। इसके दरवाजों को रस्सी से बांधकर रखा गया है, साथ ही जब टैंकर चलता है तो पूरे कलपुर्जे हिलते रहते हैं। वार्डों में जब टैंकर पहुंचता है तो लोग पहले ही एक तरफ हो जाते हैं। इससे पहले भी नगर निगम के खटारा वाहनों का मामला सुर्खियों में रहा है। इनमें से कई ऐसे वाहन हैं, जो समय-सीमा पूरी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें परिवहन विभाग के नियम-कायदों के विपरीत सडक़ों पर बेखौफ चलाया जाता है। टैंकर गर्मी में पानी बांटने के लिए दौड़ाए जा रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसे टैंकर भी हैं, जो जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved