img-fluid

दोस्त के जन्मदिन पर गाया ऐसा गाना कि फट गए फेफड़े, जानिए अस्पताल में क्या हुआ हाल

December 19, 2021

बीजिंग। खुशी से पागल इंसान उत्साह में कुछ भी कर देता है। कभी-कभी खुशी का इजहार करना भी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला चीन से सामने के हुनान क्षेत्र का है। जहा एक शख्स ने दोस्त के जन्मदिन पर इतने उचे सुर में गाना गाया कि उसके फेफड़े में छेद (Man’s Lung Punctured While Singing) हो गए। दर्द के कारण उसे डॉक्टरों के पास जाना पड़ा और इलाज के बाद ही उसे राहत मिल सकी।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के रहने वाला वांग जी (Vang G) दोस्त के जन्मदिन पर उसके घर गया था। पार्टी में डांस और गाने का पूरा इंतजाम था। इस दौरान दोस्त को खुश करने के लिए वांग जी (Vang G) ने दोस्त के लिए ‘निउ ड्रंके कनक्यूबिने’ (New Drunken Concubine) गाने को चुना।

बता दें कि यह गाना ऊंचे नोट और पिच के लिए जाना जाता है। वांग जी ने इस गाने को बखूबी निभाने की कोशिश की जिस कारण एक समय ऐसा आया कि उसे सीने में दर्द उठा। 25 साल के वांग जी ने किसी तरह गाना खत्म किया और घर चल गया। रात भर वह सीने के दर्द से जूझता रहा। दर्द से राहत नहीं मिली तो उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। डॉक्टर ने वांग जी के फेफड़ों का एक्सरे कराया, जिसके बाद पता लगा कि उसके फेफड़े में छेद हो गए है।

वांग जी के फेफड़े और चेस्ट वॉल के बीच एयर बब्बल्स दिखे। मेडिकल टर्म में इसे पनुमोथोरैक्स (pneumothorax) कहते हैं। डॉक्टर ने वांग जी का तुरंत इलाज किया, जिसके बाद उसे राहत मिल सकी। रिपोर्ट के मुताबिक फेफड़ों के ट्रीटमेंट के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Share:

MP: दोस्त ने ठंड में दोस्त को जलते अलाव में दिया धक्का, हैरान करने वाला मामला

Sun Dec 19 , 2021
रायसेन। जिले के बेगमगंज ऊमरखोह गांव (Begumganj Umarkhoh Village) में सर्दी (Cold) के चलते आग ताप रहे दोस्त ने अपने दोस्त को मामूली विवाद में आग में धक्का दे दिया। जिससे वह अलाव में गिर गया और बुरी तरह से झुलस गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और उसे आग से बाहर निकाला। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved