• img-fluid

    मप्र में जन्में ऐसे महान ज्योतिषी जिनकी भविष्यवाणी ने उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य को भी कर दिया था हैरान

  • January 28, 2024

    भारतवर्ष प्राचीन काल से ही अनेक ऋषि, महर्षि और ज्योतिषियों की जन्मभूमि रहा है। इस पावन धरा पर अनेक सिद्ध महापुरुषों ने जन्म लिया है। इनमें से ही एक महान ज्योतिषी, प्रकांड विद्वान और वेदों के ज्ञाता वराह मिहिर का नाम आता है। वराह मिहिर का जन्म 505 ईस्वी में उज्जैन के निकट कायथा नामक स्थान पर एक ज्योतिषी परिवार में हुआ था। इनके पिता आदित्य दास भगवान सूर्य के अनन्य उपासक थे, इन्होंने ही मिहिर को ज्योतिष विद्या सिखाई थी।

    वराह मिहिर उज्जैन के सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में नौ रत्नो मे शामिल थे। किवदंती के अनुसार राजा विक्रमादित्य को प्रमुख रानी से पुत्र प्राप्त हुआ, जन्म के समय विक्रमादित्य ने अपने पुत्र की जन्म कुंडली दरबार में बैठे कालिदास, वराह मिहिर आदि ज्योतिर्विदों के समक्ष प्रस्तुत की! तभी वराह मिहिर ने शिशु राजकुमार की कुंडली के ग्रहों की गणना कर बताया कि 18 वें वर्ष में राजकुमार की वराह (सूअर) के द्वारा मृत्यु निश्चित है।

    तब राजा विक्रमादित्य ने सेनापति को आदेश दिया की अमुक वर्ष मे कोई भी हिंसक पशु राज्य में प्रवेश न कर पाए, राजा विक्रमादित्य का राजकीय चिन्ह वराह (सूअर) था। जो कि उनके सभी राज्य ध्वजों पर अंकित था एवं राज्य चिन्ह का प्रतीक एक विशाल मूर्ति राजमहल में रखी हुई थी! वराह मिहिर द्वारा बताई गई तिथि पर राजकुमार को महल में ही रखा गया तथा बाहर सैनिको कि फौज तैनात कर दी गई अमुक समय में एक आंधी आई और राजमहल में रखें विशाल वराह (सूअर) की मूर्ति राजकुमार पर गिर गई और राजकुमार के प्राण निकल गए।

    वराह मिहिर ने गणित एवं ज्योतिष में व्यापक शोध किया था! विज्ञान के इतिहास में वराह मिहिर वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने बताया की कोई शक्ति है जो चीजों को पृथ्वी से बांधे रखती है आज विज्ञान में उसे गुरुत्वाकर्षण कहते हैं। वराह मिहिर ने ही पंच सिद्धांतिका मैं सर्वप्रथम बताया कि अयनांंश का मान 50.32 सेकंड के बराबर होता है। ज्योतिषी और खगोल पर इन्होंने कई ग्रंथ और पुस्तक भी लिखी है जिनमें फलित ज्योतिष के लघु जातक, बृहद जातक तथा वृहत संहिता प्रमुख है।

    Share:

    महाराणा प्रताप ने कभी नहीं मानी थी हार, अकबर के घमंड को भी कर दिया था चकनाचूर, पढ़ें अनसुनी कहानी

    Sun Jan 28 , 2024
    वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का नाम सुनते ही मेवाडवासियों को इस बात का गर्व होता है कि वे उस जगह के रहने वाले है जहां पर प्रताप जैसे वीर योद्धा हुए थे, जिन्होंने कभी भी मुगलों की हार स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप की जयंती अंग्रेजी महीने और विक्रम संवत के अनुसार अलग-अलग आती है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved