img-fluid

पति-पत्नी का ऐसा झगड़ा ना देखा ना सुना होगा, पुलिस भी हो गई परेशान

February 27, 2024

बुरहानपुर। पत्नी की झूठी पुलिस शिकायतों से तंग आ कर एक शख्स ने बुजुर्ग माता-पिता के सामने जनसुनवाई में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया लेकिन शख्स ने जब पति-पत्नी की लड़ाई के बारे में बताया तो पुलिस भई सुनकर दंग थी। दरअसल, बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई शिविर में एडीएम को अपनी समस्या की शिकायत देने के बाद बाहर बैठे अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ आए एक व्यक्ति ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिडक लिया और आग लगाने की कोशिश की।

जैसे ही शख्स ने खुद पर पेट्रोल डाला यहां अफरा तफरी मच गई और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने सिरफिरे शख्स को अपने ऊपर माचिस की तिली डालने से रोका। हंगामा करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद जफर है और उसके पिता का नाम मोहम्मद जहीर है। शख्स ने बताया कि मैं अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ यहां पिछले तीन हफ्तो से अपनी फरियाद लेकर आ रहा हूं लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


पत्नी की झूठी शिकायतों से पीडित है शख्स
पीडित युवक ने बताया कि लॉकडाउन के समय उसका खंडवा निवासी एक महिला से निकाह हुआ था। निकाह के समय उसकी पत्नी ने कहा था कि उसका पति मर चुका है और उसकी कोई संतान नहीं है। लेकिन निकाह के बाद उसकी पत्नी अचानक खंडवा चली गई पता करने पर यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का पहला पति जिंदा है। पीडित शख्स ने यह आरोप लगाया उसकी पत्नी ने उसके घऱ में चोरी कर फरार हो गई। इतना ही नहीं पत्नी व उसकी बहन ने उसके खिलाफ दहेज प्रताडना का झूठा केस भी दर्ज कराया है।

पत्नी की झूठी शिकायत पर परेशान कर रही पुलिस
पीडित शख्स ने बताया उसकी पत्नी की झूठी शिकायत पर स्थानीय गणपति नाका पुलिस उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रही है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस रात के समय घर का दरवाजा तोड़कर मुझे गिरफ्तार कर मुझे प्रताड़ित कर चुके हैं। पीड़ित शख्स से पत्रकारों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की वजह पूछी तो पीडित शख्स ने बताया मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है जिससे मैं तंग आ गया हूं और आज यह कदम उठाया है।

हंगामे और मीडिया के दखल के बाद पीडित शख्स अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ एएसपी अंतर सिंह कनेश के कक्ष में पहुंचा एएसपी ने पीड़ित शख्स व उसके परिवार की समस्या को गौर से सुना और गणपति नाका थाना प्रभारी को फरियादी की शिकायत सुनकर उसकी गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

बिहार की 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

Tue Feb 27 , 2024
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बिहार की 214 परियोजनाओं (214 Projects of Bihar) का लोकार्पण (Inaugurated) और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया (Laid the Foundation Stone of 17 Projects) । देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित किए जा रहे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास परियोजना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved