• img-fluid

    वीडियो गेम की ऐसी तलब…वैदिका को मारने के बाद फिर मोबाइल लेकर बैठ गया

  • September 08, 2020


    इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित 5वीं की एक छात्रा की हत्या के मामले में पकड़ाए पड़ोसी बालक के माता-पिता और भाई से भी देर रात तक पुलिस ने पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया कि बच्ची की हत्या या उसके बाद उन्होंने बालक का साथ तो नहीं दिया। हालांकि अभी तक की पूछताछ में ऐसी बात सामने नहीं आ रही है। कल मृत बच्ची के परिजन ने आरोप लगाया था कि बच्ची को अकेला बच्चा मार नहीं सकता। हत्या में उसका किसी और ने साथ दिया होगा। बच्ची की हत्या के बाद बच्चा दोबारा मोबाइल लेकर बैठ गया था।
    डीआईजी हरिनायणचारी मिश्रा ने बताया कि लसूडिय़ा क्षेत्र में 10 वर्षीय वेदिका पिता निर्मल लोवंशी की उसी के मकान के परिसर के एक हिस्से में रहने वाले 12 साल के बालक ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पहले अंदेशा लगाया जा रहा था कि हत्या में बालक के अलावा कोई और भी शामिल होगा, लेकिन ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है। फूल तोडऩे के लिए घर से निकली वैदिका काफी समय तक घर नहीं पहुंची तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उसे पड़ोसी बालक लेकर गया था। परिजन पुलिस के पास पहुंचने से पहले उस बालक के पास पहुंचे और वैदिका के बारे में पूछा तो उसने पहले तो इनकार कर दिया। बाद में वह वैदिका के परिजन के साथ उसे खोजने गया, लेकिन जिस तालाब के पास उसने वैदिका को मारा वहां नहीं ले जाकर दूसरी जगह घुमाने लगा। बाद में किसी ने तालाब के पास वैदिका की लाश देखी। बताया जा रहा है कि वैदिका को मारने के बाद करीब 40 मिनट तक वह बॉथरूम में रुका और वहां उसने खून से सने कपड़ों को साफ किया। इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर टीवी चालू कर मोबाइल से दोबारा वीडियो गेम खेलने लग गया। उल्लेखनीय है कि वीडियो गेम में हारने की खुन्नस और पालतू सफेद चूहिया को वैदिका द्वारा मारने के संदेह में उसने उसकी हत्या की।
    जो गेम हत्या का कारण रहा वह ऐसे खेला जाता है…
    वैदिका की हत्या में पालतू चूहिया को मारने की शंका के अलावा दूसरा कारण मोबाइल के माध्यम से खेले जाने वाले फ्री-फायर गेम में हार भी थी। डीआईजी ने बताया कि बालक वैदिका से गेम में हर बार हार जाता था। वैदिका का भाई जब उस बालक के साथ गेम खेलता था तो वैदिका भाई की मदद से उसे हरा देती थी, जिसकी खुन्नस भी वह पाल बैठा। फ्री-फायर गेम के बारे में बताया जा रहा है कि इसे 49 लोग अलग-अलग जगह बैठकर एक साथ खेल सकते हैं। चार-चार लोगों की टीमें होती हैं। गेम में मोबाइलधारक बैरेशूट से अपने-अपने प्लेयर टापुओं पर उतारते हैं, जिन्हें गन से दूसरा प्लेयर मारता है। अपने प्लेयर को बचाकर दूसरे को मारने से इस खेल में हार-जीत का फैसला होता है।

    Share:

    मरीज 300 पार... विजय नगर नया हॉटस्पॉट

    Tue Sep 8 , 2020
    24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक मरीज मिले… 14 नए क्षेत्रों में भी इतने ही पॉजिटिव इंदौर। 24 घंटे में इंदौर में सर्वाधिक 308 कोरोना मरीज मिले हैं। विजय नगर एक नया हॉटस्पॉट बन गया, जहां पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कल भी सर्वाधिक 10 मरीज यहीं से मिले। 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved