img-fluid

इटली में महल के नीचे मिली 600 साल पुरानी ऐसी चीज, साइंटिस्ट भी हैरान

  • March 03, 2025

    डेस्क: वैज्ञानिकों की एक टीम ने इटली के महल के नीचे एक छिपी हुई संरचना के बारे में पता लगाया है. इसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एक अंडरग्राउंड रास्ता हो सकता है, जिसकी संरचना 1495 में लियोनार्डो दा विंची की बनाए स्केच पर आधारित है. कहा जाता है कि इटली के पेंटर, साइटिंस्ट और आर्किटेक्ट ने इन सुरंगों का स्केच बनाया था, जिससे महल की सुरक्षा के खतरे में आने की स्थिति में सैनिकों के जल्दी और सुरक्षित रूप से निकाला जा सके.

    रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिटेक्निको दि मिलानो या पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और लेजर स्कैनिंग का इस्तेमाल करके 15वीं शताब्दी के स्फोर्जा महल की अंडरग्राउंड संरचना को डिजिटल बनाने के लिए साल 2021 से 2023 तक कई नॉन-डिस्ट्रक्टिव सर्वे किए गए.


    रिसर्च फेलो फ्रांसेस्का बायोला के डोक्टरल थीसिस के तहत स्फोर्जा महल में सर्वे को शुरू किया गया था. इसके बारे में फ्रांसेस्का बायोला ने CNN से कहा, “हमारी खोज हमें फिर से इस बात को याद दिलाती है कि हमारे शहरों में कितने गहरे इतिहास छिपे हुए हैं. जिसे तथ्यों की जानकारी के साथ इतिहास और आर्किटेक्चर की गहरी समझ होने पर ही हम अपनी सांस्कृतिक और आर्किटेकचरल हेरिटेज का संरक्षण कर सकते हैं.”

    उल्लेखनीय है कि इटालियन पॉलिमैथ लियोनार्डो दा विंची ने 1400 के दशक के अंत के दौरान ड्यूक के लुडोविका स्फोर्जा के कोर्ट में एक सदस्य के रूप में काफी समय बिताया था. इस दौरान ड्यूक ने दा विंची को एक पेंटिंग बनाने के लिए कमिशन किया था और इस दौरान दा विंची ने ऐसे डिफेंसिव स्ट्रक्चरों की पेंटिंग की, जो स्फोर्जा महल के लेआउट से काफी मिलते-जुलते हैं.

    लियोनार्डो दा विंची के मामले की विशेषज्ञ डॉ. फ्रांसेस्का फियोरानी ने  कहा, “ये काफी महत्वपूर्ण है कि इतिहास को जितना हो सके उतनी सटीक तरीके से पुनर्निर्माण करना चाहिए. लियोनार्डो के मामले में हमें पता है कि उनके सभी पेंटिंग विशेषकर आर्किटेक्चरल पेंटिंग काल्पनिक रूप से बनाए हुए हैं. न कि वह किसी वास्तविक संरचना के निर्माण के लिए. वह कागजों पर सिर्फ एक पेंटिंग के रूप में मौजूद थी.”

    Share:

    'दो साल में सभी उद्योग शुरू हो जाए', CM मोहन यादव ने निवेश पर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

    Mon Mar 3 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Invester Submit) में मिले निवेश प्रस्ताव (Investment Proposal) को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इन्वेस्टर समिट का असर धरातल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved