उज्जैन: भारत की पहली जनरल AC ट्रेन नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) का ट्रायल शुरू हो गया है. उज्जैन के महिदपुर रोड (Mahidpur Road, Ujjain) पर ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ. यह ट्रेन 145 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. रेलवे प्रशासन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी कोटा-नागदा रेलखंड पर महिदपुर रोड और शामगढ़ के बीच अधिकतम 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई गई.
ट्रायल के दौरान ट्रेन के सभी 16 कोचों में यात्रियों के बराबर 24.5 टन वजन रखा गया. ट्रायल के दौरान स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम की विशेष रूप से जांच की गई. अधिकारियों ने ट्रायल को पूरी तरह सफल बताया. यह ट्रायल 15 दिन चलेगा. रविवार को ट्रेन में और जरूरी उपकरण लगाए गए. ट्रायल के दौरान ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाए जाने की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved