श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से 10 सैटेलाइट को एक साथ लॉन्च किया है। इन उपग्रहों को लेकर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) दोपहर बाद 3 बजकर 12 मिनट पर सतीश धवन स्पेस सेंटर से रवाना हुआ। इन 10 उपग्रहों में से 9 कमर्शियल सैटेलाइट हैं।
बता दें कि मौसम की खराबी की वजह से PSLV C 49 की लॉन्चिंग में कुछ मिनटों की देरी हुई थी। PSLV C 49 की लॉन्चिंग 15 बजकर 2 मिनट पर तय थी, लेकिन मौसम में खराबी की वजह से लॉन्चिंग को 10 मिनट के लिए टालना पड़ा। PSLV C 49 की लॉन्चिंग 3 बजतक 12 मिनट पर हुई। इसरो ने कहा है कि लॉन्चिंग के बाद EOS 01 चौथे चरण में पीएसएलवी से सफलतापूर्वक अलग हो गया और अपनी कक्षा में स्थापित हो गया। इसके बाद 9 दूसरे कस्टमर सैटेलाइट भी पीएसएलवी सी 49 से एक एक कर सफलतापूर्वक अलग हो गए और अपनी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित हो गए।
EOS01 में क्या है खास?
PSLV अपने साथ प्राइमरी सैटलाइट EOS01 ले जा रहा है। यह एक रेडार इमेजिंग सैटलाइट (RISAT) है। यह अडवांस्ड रिसैट है जिसका सिंथैटिक अपरचर रेडार बादलों के पार भी देख सकेगा। दिन हो या रात या कोई भी मौसम हो यह हर समय कारगर साबित होगा। इससे मिलिटरी सर्विलांस में मदद तो मिलेगी ही साथ ही खेती, वानिकी, मिट्टी की नमी मापने, भूगर्भ शास्त्र और तटों की निगरानी में भी यह सहायक साबित होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved