• img-fluid

    Success Story: Gautam Adani ने 5 लाख से बिजनेस की शुरुआत, आज बज रहा दुनिया में डंका

  • January 04, 2024

    मुंबई (Mumbai)। एशिया (Asia) के सबसे अमीर शख्स का ताज अपने नाम करने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की सफलता की कहानी कुछ अलग ही है। भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी का आज पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। पिछले साल गौतम अडानी ने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन नया साल उनके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में गौतम अडानी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। इसका असर कल अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला। स्टॉक्स में बंपर उछाल से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है।



    आज भले ही गौतम अडानी सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे हों, लेकिन उन्हें कारोबार विरासत में नहीं मिला है। गौतम अडानी ने खुद कामयाबी की मंजिल खड़ी की हैं। अडानी की सफलता की कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है। आईए आपको बताते हैं गौतम अडानी ने कैसे जिंदगी में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।

    दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल
    अडानी Bloomberg Billionaires Index में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ 85.9 अरब डॉलर हो चुकी है। अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार हो चुका है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.2 अरब डॉलर है।

    कभी घर-घर जाकर बेचते थे साड़ियां
    गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ था। गौतम अडानी को बचपन में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। वह घर चलाने में अपने पिता का हाथ बांटने के लिए 16 साल की उम्र में अहमदाबाद में घर-घर जाकर साड़ियां बेचने का काम करते थे। अडानी का परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहता था।

    कॉलेज ड्रापआउट हैं अडानी
    मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौतम अडानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद के शेठ चिमनलाल नागिंददास विद्यालय से की थी। इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वद्यालय से कॉमर्स में दाखिल लिया, लेकिन उन्होंने दूसरे साल पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई आ गए। जब गौतम अडानी मुंबई आए तब उनके पास केवल 100 रुपये थे।

    ऐसे शुरू हुआ कारोबारी सफर
    गौतम अडानी का कारोबारी सफर तब शुरू हुआ, जब वह गुजरात यूनिवर्सिटी से बीकॉम पूरा किए बिना मुंबई आ गए। उन्होंने डायमंड सॉर्टर के तौर पर शुरुआत की और कुछ ही सालों में मुंबई के झवेरी बाजार में खुद की डायमंड ब्रोकरेज फर्म शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई में कुछ साल बिताने के बाद वह अपने भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने के लिए वापस अहमदाबाद आ गए।

    कई क्षेत्रों में फैला हुआ है कारोबार
    इस समय गौतम अडानी का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। वह एक तरफ कोल माइनिंग के क्षेत्र में सबसे बड़े कॉन्टैक्ट माइनर बन गए हैं। पिछले तीन साल में देश के सात एयरपोर्ट्स का परिचालन उनके हाथ में आया है। उनका ग्रुप निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर, पावर जेनरेटर और सिटी गैस रिटेलर है।

    लग्जरी कार से लेकर प्राइवेट जेट तक के मालिक
    आज गौतम अडानी के पास लग्जरी कारों से लेकर प्राइवेट जेट तक सबकुछ है। अडानी ज्यादातर सफर अपने प्राइवेट जेट में ही करते हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उनके पास जो सबसे सस्ता प्राइवेट जेट है उसकी भी भारत में कीमत करीब 15.2 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपने कम दूरी के ट्रैवल के लिए हैलीकॉप्टर रखे हुए हैं।

    हवेली में रहता है परिवार
    गौतम अडानी अपने परिवार के साथ हवेली में रहते हैं। उनके पास एक नहीं कई हवेली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में उन्होंने दिल्ली के लुटियंस एरिया में एक हवेली खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है। इसे उन्होंने सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था। इसके अलावा अहमदाबाद में भी पॉश कॉलोनी में उनकी एक हवेली है। गुड़गांव में भी उनका एक बंगला है।

    Share:

    ईरान में जनरल सुलेमानी की बरसी पर दो धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत

    Thu Jan 4 , 2024
    तेहरान (Tehran)। ईरान की राजधानी तेहरान (capital of Iran Tehran) से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित करमान शहर (karman city) में बुधवार को हुए दो धमाकों (two blasts) में कम से 103 लोगों की मौत (At least 103 people died) हो गई, जबकि 188 घायल हुए हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved