• img-fluid

    Success Story: घर चलाना था मुश्किल, जेवर गिरवी रख खरीदी गाय, आज करोड़पति!

  • April 20, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । नमिता पटजोशी(Namita Patjoshi) की कहानी संघर्षों (story conflicts)से भरी हुई है। उन्‍होंने मुश्किलों का डटकर (braving difficulties)सामना किया। फिर इन्‍हीं में से सफलता का रास्‍ता(path to success) बनाया। वह ओडिशा की रहने वाली हैं। नमिता पटजोशी की 1987 में शादी हुई थी। पति ओडिशा के कोरापुट जिले में राजस्व विभाग में क्लर्क थे। मासिक वेतन 800 रुपये था। इससे सात सदस्यों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। 1997 में नम‍िता ने जेवर गिरवी रखकर एक गाय खरीदी। फिर डेयरी बिजनेस शुरू किया। उनकी मेहनत से यह कारोबार खूब फला-फूला। आज यह 1.5 करोड़ का व्‍यवसाय बन चुका है।

    पिता से तोहफे में मिली गाय हुई गायब


    अपने बड़े परिवार के लिए दो लीटर दूध खरीदने की खातिर नमिता को रोजाना 20 रुपये खर्च करने पड़ते थे। 1995 में उनके पिता ने उन्हें एक जर्सी गाय उपहार में दी। यह रोजाना चार लीटर दूध देती थी। वह घरेलू खर्च में कटौती और अपने बच्चों को स्वस्थ पोषण देने के लिए गाय पालने के महत्व को समझती थीं। लेकिन, दुर्भाग्‍य से एक साल बाद ही यह गाय गायब हो गई।

    सोने की चेन गिरवी रख खरीदी गाय

    नमिता ने 1997 में 5,400 रुपये में एक क्रॉस-ब्रीड जर्सी गाय खरीदने के लिए अपनी सोने की चेन गिरवी रख दी। यह गाय हर दिन छह लीटर दूध देती थी। वह दो लीटर घर के लिए रखती थीं। बाकी को 10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेच देती थीं। उन्हें धीरे-धीरे एहसास हुआ कि परिवार की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए दूध बेचना एक अच्छा विकल्प है।

    कई लोगों को रोजगार दिया

    कमाई बढ़ने के साथ नमिता ने धीरे-धीरे और अधिक गायें खरीदना शुरू किया। 2015-16 के आसपास उन्होंने 50 फीसदी सब्सिडी के साथ लोन लिया। आज नमिता के पास जर्सी, सिंधी और होल्स्टीन नस्ल की 200 गायें हैं। उन्‍होंने 18 आदिवासी महिलाओं सहित 25 लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

    रोजाना 600 लीटर दूध का उत्‍पादन

    ओडिशा के कोरापुट में नमिता के कंचन डेयरी फार्म में 600 लीटर दूध का रोजाना उत्पादन होता है। इसकी बिक्री 65 रुपये प्रति लीटर (39,000 रुपये रोजाना) पर होती है। अतिरिक्त दूध होने पर वह पनीर, दही और घी भी बेचती हैं। इससे उनका वार्षिक राजस्व 1.5 करोड़ रुपये हो जाता है।

    Share:

    Ujjain: मई से बदलेगी महाकाल मंदिर की भस्म आरती व्यवस्था, 3 माह पहले हो सकेगी बुकिंग

    Sat Apr 20 , 2024
    उज्जैन (Ujjain)। आगामी मई माह में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (World famous Shri Mahakaleshwar Temple) में होने वाली भस्म आरती (Bhasma Aarti system) की दर्शन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव (Big change in philosophy system) होने वाला है, जिससे भस्म आरती (Bhasma Aarti) के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर तो रोक लगेगी ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved