नई दिल्ली । शुक्र ग्रह (Venus) को धन-संपन्नता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. वहीं मंगल ग्रह (Mars) को मानव कल्याण और बिगड़े कामों को बनाने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है.
6 सितंबर को कर चुके राशि परिवर्तन
ये दोनों ग्रह 6 सितंबर को राशि परिवर्तन कर चुके हैं. शुक्र ग्रह (Venus) का अपनी स्वराशि तुला में गोचर हो चुका है. वे इस रासि में 2 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे. वहीं मंगल ग्रह कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां वे 22 अक्टूबर तक बने रहेंगे.
इन तीन राशियों पर सबसे ज्यादा असर
इन दोनों ग्रहों का यह गोचर काल का सभी राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ने जा रहा है. हालांकि तीन राशियों पर इसका सबसे ज्यादा असर रहेगा. इन तीन राशियों के लोगों को 22 अक्टूबर तक नौकरी या बिजनेस में बड़ी कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं. आइये जानते हैं कि वे 3 राशियां कौन सी हैं.
पदोन्नति के बन रहे प्रबल योग
वृश्चिक: ऑफिस में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा में धन लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक मोर्चे पर दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है
मान-सम्मान में हो सकती है वृद्धि
धनु: कार्यस्थल पर आपके काम से मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. पेशेवर जीवन में खूब मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उससे आपको धन लाभ होने के योग बनेंगे. व्यापार में बड़े सौदे हासिल हो सकते हैं.
धन-निवेश लाभकारी सिद्ध होगा
मेष: नौकरी हो या व्यापार, दोनों ही क्षेत्रों से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.गोचर काल में पदोन्नति की संभावनाएं बनती दिख रही हैं. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आपके कार्य की कार्यस्थल पर प्रशंसा होगी. खर्चों को लेकर सावधानी बरतें. धन निवेश लाभकारी साबित होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved