• img-fluid

    गुना पुलिस की सफलता… नकली नोट खपा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में और भी खुलेंगे राज

  • May 14, 2023

    • कलेक्टर ने किया जिलाबदर पुलिस ने जाली नोट के साथ पकडा।
      आरोपी से 500 के 3 नकली नोट बरामद, कुंभराज में आरोपी पर 6 मामले पंजीबद्ध

    गुना। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 12 मई की रात को जिले के मधुसूदनगढ थाना पुलिस द्वारा मधुसूदनगढ में एक किराने की दुकान पर 500 रूपये का नकली नोट खपाते हुये एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम रामकुमार उर्फ राम पुत्र जगदीश मीना उम्र 21 साल निवासी ग्राम सींगनपुर थाना कुम्भराज का होना बताया। पुलिस द्वारा जिससे 500 रूपये का एक जाली नोट एवं बिना नंबर की एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकिल विधिवत जप्त कर आरोपी रामकुमार मीना को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध थाना मधुसूदनगढ में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

    एसपी ने बनाई टीम, फिर धरपकड़ की कार्यवाही
    पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी धरनावदा विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में मधुसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना शुरू की गई, जिसमें गिरफ्तारशुदा आरोपी से नकली नोट के संबंध में पूछताछ करने पर उसने 500-500 रूपये के दो और नोट अपने घर पर रखे होना बताये, जिन्हें पुलिस द्वारा उसके घर से बरामद कर प्रकरण में जप्त किये तथा आरोपी रामकुमार मीना के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में कुम्भराज थाने से जानकारी पता करने पर उसके विरूद्ध कुम्भराज थाने में छेड़छाड़, चोरी, अवैध शराब, मारपीट इत्यादि धाराओं के कुल 6 प्रकरण दर्ज होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन होना पाये गये एवं जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुना जिला दण्डाधिकारी के आदेश दिनांक 15 सितंबर 2022 से गुना जिले की सीमा के अलावा आसपास के जिले राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर आदि जिलों की सीमा से वर्तमान में एक वर्ष के लिये जिला बदर होना पाया गया, जिस पर से आरोपी रामकुमार मीना के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण में राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 इजाफा की गई एवं प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी रामकुमार मीना को 13 मई को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं आरोपी से उसके जाली नोटों के अन्य स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ हेतु माननीय न्यायालय से उसे पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, जिससे पूछताछ उपरांत आगे की कार्यवाही की जावेगी।

    पूछताछ के बाद खुलेंगे अनेकों राज।
    पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नकली नोट मधुसूदनगढ़ इलाके में पाई जाने की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी पुलिस के मुखबिर तंत्र सक्रिय का आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया था। मुखबिर की सटीक सूचना के बाद नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी रामकुमार मीना को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर नकली नोटों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए रिमांड मांगा गया था जो कि पुलिस को मिल गया है अब मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस आरोपी से नकली नोटों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाएगी और जो भी अपराधी बदमाश नकली नोटों के इस काले कारोबार में शामिल होंगे पुलिस उन्हें चुन चुन कर पकड़ कर कार्यवाही करेगी। विश्व सूत्र बताते हैं कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं जिन पर पुलिस की टीमें कार्यवाही करने में लग चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस नकली नोट करें केट का खुलासा कर बड़ी मछलियों को भी सलाखों के पीछे भेजेगी।

    Share:

    पीएससी ने सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में जोड़ी अजीब शर्त, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

    Sun May 14 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में अजीब सी शर्त रखी थी। जिसको लेकर हाईकार्ट में चुनौती दी गई। न्यायालय ने पीएससी को नोटिस तलब कर जवाब मांगा है। मप्र लोक सेवा आयोग की शर्त के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के दौरान वरीयता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved