img-fluid

विश्वास के साथ किए गए कार्य में सफलता मिलती है

October 10, 2020

संत नगर। नवयुवक सभा की शिक्षण संस्थाओं ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस का आयोजन किया। साथ ही रोहिनी कांता एवं सुसिला कम्प्यूटर लैब का उदघाटन ब्रह्मलीन कर्मयोगी संत हिरदाराम के उत्तराधिकारी संत सिद्धभाऊ ने किया। इस अवसर पर सिद्ध भाऊ ने कहा कि कोई भी कार्य पूर्ण भावना विश्वास के साथ करें तो अवश्य सफल होता है। अपने मन को साफ रखें एंव किसी के प्रति द्धेष भावना नहीं रखना चाहिए। ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है, उसमें पूर्ण विश्वास रखें तो कभी किसी बात की चिंता नहीं होगी। संस्था के सचिव महेश दयारामानी लैब निर्माण में सहयोग देने वाले समाजसेवियों का जिक्र किया। दयारामानी ने बताया कि दुबई के दानदाता अनुभा एवं सदासिबा मिश्रा के सहयोग से लैब का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम में सभा के पदाधिाकारी तोलाराम हिमथानी, राजेश हिंगोरानी, कन्हैयालाल रामनानी, मंघाराम टहिल्यानी, सुरेश राजपाल, शिक्षाविद विष्णु गेहानी, मनोहर लालवानी, ए.सी.साधवानी व अन्य मौजूद थे।

Share:

हिरदाराम कॉलेज में कोविड-19 जनआंदोलन प्रारंभ

Sat Oct 10 , 2020
संत नगर। उपनगर में संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के सहयोग से महाविद्यालय की -राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईÓ एवं ‘यू.जी.सी. सेलÓ के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया। कोविड – 19 जनआंदोलन अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य एवं शैक्षणिक, गैरषैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved