नई दिल्ली। महंगाई से आज आम जनता परेशान है। बढ़ती महंगाई के बीच एलपीजी सब्सिडी (LPG subsidy) यानी रसोई गैस की सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है। हालांकि, पहले भी एलपीजी सब्सिडी आ रही थी, लेकिन कई ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। आपको बता दें कि अब फिर से सब्सिडी शुरू होने के बाद ये शिकायतें आनी लगभग बंद हो गई हैं। एलपीजी गैस उपभोक्ताओं (lpg gas consumers) को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। लेकिन, ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में, लोग असमंजस में हैं कि आखिर उन्हें कितनी बार की सब्सिडी मिल रही है।
दरअसल, कई लोगों को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं। आप घर बैठे आसानी से अपने खाते में सब्सिडी चेक (subsidy check) कर सकते हैं। आज आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से मिनटों में ये जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आती है या नहीं।
अगर आपके पास गैस कनेक्शन है तो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आपको अपने आधार कार्ड नंबर को अपने गैस कनेक्शन (gas connection) से सबसे पहले लिंक करना है। ऐसे करते हुए आपको सीधा अपने बैंक अकाउंट में सब्सिडी (Subsidy in account) के पैसे मिल जाएंगे। गौरतलब है कि, ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने आधार नंबर (aadhar number) को अपने गैस कनेक्शन से लिंक या फिर जोड़ सकते हैं।
इस प्रकार चेक करें खाते में सब्सिडी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved