• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पर भ्रष्टाचार के पैसों से विदेश में अपार्टमेंट खरीदने का आरोप लगाया सुब्रमण्यम स्वामी ने

  • October 27, 2022


    नई दिल्ली । बीजेपी के पूर्व सांसद (Former BJP MP) सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने केंद्रीय मंत्री (Union Minister) हरदीप पुरी (Hardeep Puri) पर भ्रष्टाचार के पैसों से (With Corruption Money) विदेश में अपार्टमेंट खरीदने (Buying Apartment Abroad) का आरोप लगाया (Charged Up) । सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि पुरी ने सरकार द्वारा भेजे गए धन का गबन कर जिनेवा में एक अपार्टमेंट खरीदा है।


    स्वामी अपने ट्वीट में लिखते हैं, ”पुरी जब जिनेवा में पोस्टेड थे, उन्होंने सरकार द्वारा भेजे गए पैसों को श्रीलंकाई तमिलों को डायवर्ट किया और लूट के उन पैसों से जिनेवा के पॉश इलाके में एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा ।” स्वामी ने अपने ट्वीट में सवालिया निशान के साथ लिखा है कि, ”क्या उन्होंने (पुरी) इस बात का खुलासा किया कि जरूरत के मुताबिक वे कब मोदी के मंत्री बने?” इन आरोपों पर केंद्र सरकार या हरदीप पुरी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

    सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी हरदीप पुरी को निशाना बना चुके हैं। मार्च 2021 में हरदीप पुरी के नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों के निजीकरण के फैसला हुआ था। पुरी के हवाले से ही यह खबर फ्लैश हुई थी। तब स्वामी ने केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था, ”इसके बजाय क्यों नहीं अडानी को नागरिक उड्डयन मंत्री बनने की अनुमति दी जाए?”

    पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय पर मौजूद हरदीप सिंह पुरी की प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अपने 39 वर्षों के करियर के दौरान, विदेश और रक्षा मंत्रालयों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। लंदन और ब्रासीलिया में राजदूत स्तर के कार्यभार संभाले और जिनेवा और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया। इससे पहले टोक्यो और कोलंबो में भारत के मिशनों में सेवा दी थी। बहुपक्षीय कूटनीति में व्यापक अनुभव, 2002 से 2005 तक राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में तीन अवसरों पर कार्य कर चुके हैं।

    फिलहाल पुरी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के साथ-साथ आवास और शहरी मामलों के मंत्री भी हैं। बीते अगस्त ही उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों को फ्लैट देने की बात कही थी। बाद में इस मामले पर सफाई देने के लिए गृह मंत्रालय को सामने आना पड़ा था। हालांकि तब तक पुरी सोशल मीडिया पर घेरे जा चुके थे। स्वामी ने तो पुरी को बर्खास्त करने की ही मांग कर दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ”हरदीप सिंह पुरी को मंत्रालय से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए अपार्टमेंट के निर्माण का आदेश देकर राष्ट्रीय हितों का उल्लंघन किया है।”

    Share:

    शराब फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 4 लोग घायल

    Thu Oct 27 , 2022
    चंडीगढ़। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित शराब की फैक्ट्री (liquor factory) में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को फैक्टरी से बाहर निकलकर सेक्टर 32 अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया। सूचना पाकर एसडीएम, डीएसपी, दमकल विभाग सहित कई पुलिसकर्मी (many policemen) मौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved