नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद (Rajyasabha MP) सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्वीट कर पीएम मोदी (PM Modi) पर पर भारत के स्वाभिमान (India’s Self-Respect) को कम करने (Lowering) का आरोप लगाया है (Accuses) । भारत की विदेश नीति को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार केन्द्र सरकार और वित्त मंत्री की आलोचना करते रहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर स्वामी निशाना साधने से बचते रहे हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर भारत के स्वाभिमान को कम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दुनिया कानाफूसी कर कह रही है कि ब्रिक्स में वास्तव में तीन लोग हैं – साहिब, बीबी और गुलाम। मोदी ने साहिब चीन और बीबी रूस के साथ बैठने की सहमति देकर भारत के स्वाभिमान को कम किया है। बीबी (रूस) द्वारा गाई गई लोरी के बाद साहिब (चीन) द्वारा भारत माता की जमीन हड़पने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
बता दें कि करीब 15 दिन पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे देश में फैसले लेने वाले कई बड़े लोग अमेरिका और चीन से डरते हैं। साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा भारत के संबंध में मानवाधिकार पर दिए गए बयान पर उस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर की चुप्पी पर भी सवाल उठाया था।
अमेरिका के विदेश मंत्री के बयान पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री के सामने ही मानवाधिकार छीना है और अमेरिका की इस टिप्पणी पर हमारे विदेश मंत्री खामोश रहे। यह हमाराआत्म सम्मान नहीं है। साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने रूस के खिलाफ भी बोला था। उन्होंने कहा था कि रूस , यूक्रेन जैसे लोकतांत्रिक देश में घुसकर लोगों को मार रहा है और हम बैलेंस बनाकर चल रहे हैं।
बता दें कि सिर्फ सुब्रमण्यम स्वामी ही नहीं, बल्कि बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी भी सरकार की नीतियों को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। किसान आंदोलन के दौरान वरुण गांधी ने सरकार पर खूब निशाना साधा था तो वहीं पर अब बेरोजगारी को लेकर वरुण गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved