मुंबई। मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) के दौरान डूबे बार्ज पी-305(Barge P-305) के मुख्य इंजीनियर रहमान शेख (Chief Engineer Rehman Sheikh)ने आरोप लगाया कि बार्ज (Barge) के कैप्टन ने चक्रवात की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, जिस वजह से चालक दल के कम से कम 49 सदस्यों की मौत हो गई। रहमान ने बार्ज की समुद्री यात्रा के योग्य होने पर भी सवाल किया है।
‘पी-305’ बार्ज सोमवार शाम को अरब सागर(Arabian Sea) में डूब गया था। इस पर सरकारी कंपनी ओएनजीसी के अपटतीय तेल खनन प्लेटफॉर्म के रखरखाव के काम में लगे कर्मी मौजूद थे। शेख इस दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्होंने स्वस्थ होने के बाद एक वीडियो में कहा कि कैप्टन बलविंदर सिंह ने जोर दिया कि हवा की रफ्तार बहुत तेज नहीं होगी और चक्रवात सिर्फ एक घंटे रुकेगा।
यह वीडियो शेख के भाई आलम ने शूट किया है। आलम ने यह वीडियो साझा किया है जिसमें शेख ने कहा है, “ कैप्टन ने कहा कि हवा की गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी। यह 11 बजे शुरू होगा और 12 बजे खत्म हो जाएगा। यह पूरी घटना कैप्टन और ग्राहक (क्लाइंट) की वजह से हुई है।” बलविंदर सिंह उन 26 लोगों में शामिल हैं जो अब भी लापता हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved