img-fluid

सुभाष मार्ग चौड़ीकरण, आज शून्यकाल में मामला उठाने के प्रयास

December 24, 2021

  • कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में लगाई सूचना… 100 फीट की बजाय 80 फीट करने की मांग रहवासी भी कर रहे हैं

इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की चौड़ाई को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। रहवासी लगातार मांग कर रहे हैं कि 100 फीट की बजाय 80 फीट ही चौड़ाई रखी जाए, ताकि उनके मकानों के कुछ हिस्से तो बच सकें, क्योंकि अभी तो कई मकान पूरे के पूरे ही साफ हो रहे हैं। लगभग 243 मकानों की नपती का काम नगर निगम ने कर लिया और नोटिस (notice) जारी करने की तैयारी भी है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) ने आज विधानसभा के शून्यकाल में इस मामले को उठाने के लिए सदन में सूचना दी है। उनका कहना है कि जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने के प्रयास किए जाएंगे। आज हालांकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखरी दिन है और कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी चर्चा होना है।

नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा सुभाष मार्ग के जिंसी चौराहा (Jinsi intersection) से रामबाग (Rambagh) तक के हिस्से को चौड़ा करने की कवायद की जा रही है। सडक़ की चौड़ाई 104 फीट की जाना है, जबकि दुकानदार-रहवासी 80 फीट रास्ते की मांग कर रहे हैं, जिसमें दोनों ही दलों के कुछ नेता भी शामिल हैं। हस्ताक्षर अभियान (signature campaign), धरने-प्रदर्शन, ज्ञापन (protest demonstration, memorandum) देने सहित अन्य गतिविधियां भी लगातार की भी जा रही हैं, वहीं आज इस मामले को विधानसभा में उठाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के नागरिक 80 फीट चौड़ाई रखने की मांग कर रहे हैं, तो नगर निगम 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने में ही क्यों अड़ा है..? अगर 80 फीट चौड़ाई रखी जाती है तो कई मकान-दुकान बच जाएंगे। 10 से 15 फीट तक मकान-दुकान तोडऩे को अधिकांश लोग सहमत भी हैं, मगर 104 फीट के चक्कर में 50-60 फीट तक तोड़-फोड़ हो जाएगी और कई लोगों के तो पूरे मकान ही सडक़ चौड़ाई की भेंट चढ़ जाएंगे।


निगम ने डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में सेंट्रल लाइन (central line) भी डाल दी और लगभग 243 मकानों की नपती का काम भी कर लिया है। निगम के झोन 1 और 3 द्वारा नोटिस देने की भी तैयारी की जा रही है। अब देखना यह है कि विधानसभा के शून्यकाल में आज इस मामले को उठाने की अनुमति मिलती है या नहीं, वहीं विधानसभा में शुक्ला ने सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग भी की है। स्वच्छता (Cleanliness) में नम्बर वन का पंच लगाने पर सफाईकर्मियों को एक माह का वेतन अतिरिक्त रूप से देने की मांग भी की है। शुक्ला के मुताबिक जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब स्वच्छता में इंदौर (Indore) को मिली सफलता पर सफाईकर्मियों को 5-5 हजार रुपए की राशि अतिरिक्त दी गई थी। लिहाजा अब भाजपा सरकार (BJP government) भी कांग्रेस द्वारा की गई इस परम्परा का अनुसरण करे।

इधर, निगम ने मरीमाता से इमली बाजार तक की सडक़ के चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया है। एमजी रोड को चौड़ा करने के इस अभियान में 100 फीट चौड़ी सडक़ की जाना है और जिंसी हाट मैदान (Jinsi Haat Maidan) के हॉकर झोन में इतवारिया बाजार (itwaria market), राजमोहल्ला (Rajmohalla) में सडक़ पर लग रही सब्जी मंडी को भी शिफ्ट किया जा रहा है। मालवा मिल सब्जी मंडी के लिए भी जगह तलाशी जा रही है। इसके लिए निगम ने अलग-अलग जगह देखी है, जिसमें नंदीग्राउंड, रुस्तम का बगीचा, राजकुमार मंडी के पीछे और एमपीएसआरटीसी (MPSRTC) की जगह देखी गई, मगर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है, वहीं पिछले दिनों प्रशासन ने त्रिशला गृह निर्माण की जो 15 एकड़ जमीन सरकारी घोषित की उसे निगम के हवाले किया। वहां भी हॉकर्स झोन बनाया जा रहा है।

Share:

कप्तानी विवाद को लेकर खुश नहीं हैं रवि शास्त्री, BCCI और Virat Kohli मामले पर जानिए क्या कहा

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच कप्तानी को लेकर हुए विवाद से खुश नहीं हैं। शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच बातचीत से कप्तानी में पूरे बदलाव को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved