मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल – सीज़न 13 (Indian Idol – Season 13) में रविवार रात 8 बजे मुक्ता आर्ट्स को सेलिब्रेट किया जाएगा, जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस था। इस सेलिब्रेशन में कोई और नहीं बल्कि हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष गई मौजूद होंगे। उनके अलावा इस शो में सुभाष घई की बेटी मेघना घई भी स्पेशल अपीयरेंस करेंगी और इस शाम में चार चांद लगाएंगी! इस मौके पर टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स की कुछ शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट्स भी कुछ दिलचस्प चर्चा करेंगे, जिससे कुछ अनजाने किस्से बाहर आएंगे। कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो कोलकाता की सेंजुति दास 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘ताल’ के गाने ‘ताल से ताल मिला’ पर एक दिल छूने वाली परफॉर्मेंस देंगी, हालांकि उन्हें उस वक्त एक बड़ा सरप्राइज़ मिला, जब आदित्य नारायण भी उनके साथ शामिल होकर गाने लगे और फिर दोनों ने मंच पर एक जादू-सा जगा दिया।
खुद को मिली तारीफों से उत्साहित सेंजुति ने सुभाष जी से पूछा कि क्या यह सच है कि ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में काफी समय तक मेकअप नहीं लगाया था। सेंजुति के सवाल का जवाब देते हुए सुभाष जी ने कहा, “हां, मैं हमेशा अपनी हीरोइन से कहता हूं कि वो कम से कम मेकअप लगाएं ताकि वो इमोशंस को अच्छी तरह पेश कर सकें। ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय ने पहली बार मेकअप तब लगाया था, जब हम ‘कहीं आग लगे लग जाए’ गाने की शूटिंग कर रहे थे। जब मैंने इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय को लिया, तो मैं एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की के किरदार को प्रस्तुत करना चाहता था, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता है।” सुभाष घई ने बताया कि किस तरह जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मिकी काॅन्ट्रैक्टर को इस फिल्म में ऐश्वर्या के लुक के लिए लिया गया था। सुभाष घई बताते हैं, “मैंने उनसे (मिकी काॅन्ट्रैक्टर) कहा कि आपको जितना पैसा चाहिए, मैं दूंगा लेकिन मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि ऐश्वर्या के लिए मेकअप का इस्तेमाल ना करें। एक पेशेवर होने के नाते वो मेरी बात समझ गए और उन्होंने कहा कि यह तो उससे भी मुश्किल काम है।”
सुभाष जी ने यह भी बताया कि किस तरह पूरी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या का लुक बदलता रहा। उन्होंने यह भी बताया इस गाने में 7 बीट्स थीं, और इसे असली बारिश में शूट किया गया था और इस एक्ट्रेस ने भी फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी।
इंडियन आइडल सीज़न 13 में इस वीकेंड इन खूबसूरत पलों के साथ टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स – अयोध्या के ऋषि सिंह, कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, देबोस्मिता रॉय, सेंजुति दास एवं सोनाक्षी कर, जम्मू के चिराग कोतवाल, लखनऊ के विनीत सिंह, अमृतसर की रूपम भरनारिया एवं नवदीप वडाली और गुजरात के शिवम सिंह एवं काम्या लिमये दर्शकों का मौसम म्यूज़िकाना बना देंगे।
देखना ना भूलें इंडियन आइडल सीज़न 13, इस रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved