मुंबई। सोचिए वो पल कितना खास होगा, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) एक दूसरे संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। रणबीर और आलिया के चर्चे इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. हर कोई आलिया को रणबीर की दुल्हन बनते देखने के लिए बेकरार है।
इसी रणबीर ने बताया था कि अगर कोविड नहीं आया होता तो, वो और आलिया 2020 में ही शादी कर लेते। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों की शादी दिसंबर 2020 में होने वाली थी और रणबीर के पिता इस बात को लेकर काफी खुश थे।
फिल्म मेकर सुभाष घई ने हाल ही में याद किया कि उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी के बारे में ऋषि कपूर के साथ बातचीत की थी, जिसे दिसंबर 2020 के लिए ग्रैंड तरीके से प्लान किया गया था। हालांकि, उस साल 30 अप्रैल को कैंसर के कारण ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई।
दोनों की शादी कपल के साथ उनके फैंस के लिए भी बेहद खास और यादगार होने वाली है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी उनके ब्रांदा वाले घर वास्तु में होगी. कपल ने बिल्डिंग में एक बैंक्वेट हॉल भी बुक करा लिया है, जो फिलहाल शादी के लिए डेकोरेट किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वेडिंग फंक्शन्स के लिए सजाया गया आरके स्टूडियो
रणबीर और आलिया की शादी के लिए आरके स्टूडियो को पहले ही सजाया जा चुका है. स्टूडियो पर एक्स्ट्रा सिक्यॉरिटी के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. स्टूडियो के अंदर बिना परमिशन के किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
आलिया-रणबीर की शादी अटेंड करेंगे इतने गेस्ट
आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने बातचीत में शादी से जुड़ी खास डिटेल भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 28 मेहमान ही शादी अटेंड करेंगे और वो सभी फैमिली मेंबर्स होंगे. वे सब चेंबूर तक बस में जाएंगे. इस दौरान सिक्यॉरिटी के खास इंतजाम किए जाएंगे.
राहुल भट्ट महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं. पूजा भट्ट राहुल की बड़ी बहन हैं. आलिया महेश भट्ट और उनकी सेकेंड वाइफ सोनी राजदान की बेटी हैं. सभी लोग आपस में काफी क्लोज हैं. राहुल भी अपनी बहन आलिया की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved