img-fluid

Alia-Ranbir की शादी को लेकर सुभाष घई ने किया खुलासा

April 12, 2022

मुंबई। सोचिए वो पल कितना खास होगा, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) एक दूसरे संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। रणबीर और आलिया के चर्चे इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. हर कोई आलिया को रणबीर की दुल्हन बनते देखने के लिए बेकरार है।
इसी रणबीर ने बताया था कि अगर कोविड नहीं आया होता तो, वो और आलिया 2020 में ही शादी कर लेते। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों की शादी दिसंबर 2020 में होने वाली थी और रणबीर के पिता इस बात को लेकर काफी खुश थे।

फिल्म मेकर सुभाष घई ने हाल ही में याद किया कि उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी के बारे में ऋषि कपूर के साथ बातचीत की थी, जिसे दिसंबर 2020 के लिए ग्रैंड तरीके से प्लान किया गया था। हालांकि, उस साल 30 अप्रैल को कैंसर के कारण ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई।
दोनों की शादी कपल के साथ उनके फैंस के लिए भी बेहद खास और यादगार होने वाली है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी उनके ब्रांदा वाले घर वास्तु में होगी. कपल ने बिल्डिंग में एक बैंक्वेट हॉल भी बुक करा लिया है, जो फिलहाल शादी के लिए डेकोरेट किया जा रहा है.



कहां होगा कपल का मेहंदी और संगीत का फंक्शन?
रणबीर और आलिया की शादी के साथ उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स भी काफी खास होने वाले हैं. आलिया और रणबीर की शादी से पहले उनके मेहंदी और संगीत का फंक्शन आरके स्टूडियो में होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को मेहंदी का फंक्शन होगा और 14 अप्रैल को संगीत और हल्दी की रस्में की जाएंगी. 14 अप्रैल को दिन में हल्दी होगी और शाम में संगीत का फंक्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)


वेडिंग फंक्शन्स के लिए सजाया गया आरके स्टूडियो
रणबीर और आलिया की शादी के लिए आरके स्टूडियो को पहले ही सजाया जा चुका है. स्टूडियो पर एक्स्ट्रा सिक्यॉरिटी के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. स्टूडियो के अंदर बिना परमिशन के किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

आलिया-रणबीर की शादी अटेंड करेंगे इतने गेस्ट
आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने बातचीत में शादी से जुड़ी खास डिटेल भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 28 मेहमान ही शादी अटेंड करेंगे और वो सभी फैमिली मेंबर्स होंगे. वे सब चेंबूर तक बस में जाएंगे. इस दौरान सिक्यॉरिटी के खास इंतजाम किए जाएंगे.

राहुल भट्ट महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं. पूजा भट्ट राहुल की बड़ी बहन हैं. आलिया महेश भट्ट और उनकी सेकेंड वाइफ सोनी राजदान की बेटी हैं. सभी लोग आपस में काफी क्लोज हैं. राहुल भी अपनी बहन आलिया की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

Share:

एफएटीएफ से बचने के लिए चली हाफिज सईद को सजा की चाल, विदेशी पत्रकार ने कही यह बात

Tue Apr 12 , 2022
इस्लामाबाद। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान में आतंक-रोधी अदालत द्वारा 31 साल की कैद की सजा, एफएटीएफ से बचने के लिए सिर्फ एक चाल है। इस्राइली पत्रकार सर्जियो रेस्तेली ने टाइम्स आफ इस्राइल में लिखे अपने लेख में इस बात को तार्किक आधार पर रखा है। रेस्तेली ने लिखा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved