पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की बखिया उधेड़कर रख दिया है। यही नतीजा है कि विपक्ष आए दिन सत्तारुढ़ दल पर चढ़कर बोल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट के माध्यम से हमला बोलते हुए कहा है कि गजब, माननीय मुख्यमंत्री जी, क्या 4 महीने से आपने इस साधारण और सामान्य सी मानक प्रक्रिया को अपनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री और उसके प्रधान सचिव को कहा ही नहीं था? अगर इस गंभीर परिदृश्य में 134 दिन अदृश्य रहने के बावजूद भी ऐसा है तो आपको कुर्सी पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने ऐसा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को कहा है कि अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति, दवा की उपलब्धता एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved