नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICMR) के मुताबिक कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लेने से मौत का खतरा 95% कम हो जाता है और एक डोज से 82% तक मौत का खतरा घट जाता है। यह दावा किसी और नहीं बल्कि, तमिलनाडु में पुलिस कर्मियों पर की गई एक स्टडी के आधार पर किया गया है। ये अध्ययन इस साल 1 फरवरी से 14 मई तक तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों पर किया गया था।
दावे के मुताबिक अध्ययन में शामिल तमिलनाडु के 67 हजार 673 पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली, जबकि 32792 ने सिर्फ एक डोज ली और 17059 ऐसे थे जिन्हें एक भी डोज नहीं लगी थी। इनमें से बाद में 31 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार ऐसे थे जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी, जबकि सात लोगों को एक डोज और 20 ऐसे भी थे जिन्होंने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगाई थी।
स्टडी में यह सामने आया कि जिन लोगों ने वैक्सीन लिया था, उनके अस्पताल जाने की नौबत 77% तक कम हो जाती है। वहीं, टीका लेने वालों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत भी 95% कम हो जाती है, जबकि उनके आईसीयू में भर्ती होने की जरूरत 94% घट जाती है।
बता दें कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 34,703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,06,19,932 हो गई जबकि 553 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,03,281 हो गई है. पिछले 111 दिनों में संक्रमण के सबसे कम नए मामले और करीब 90 दिनों में सबसे कम मौत के मामले आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,64,357 हो गई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है, जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.17 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 17,714 घटी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved