भोपाल। नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत अब मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में बदलाव(Changes in College Curriculum) किया जाएगा. नए पाठ्यक्रम (Curriculum) के तहत अब बीए के फर्स्ट ईयर के छात्रों को महाभारत(Mahabharata), रामचरितमानस(, Ramcharitmanas), योग (Yoga) और ध्यान(Meditation) के बारे में पढ़ाया जाएगा. नए पाठ्यक्रम के अनुसार ‘श्री रामचरितमानस अप्लाइड फिलॉसफी को वैकल्पिक विषय के रूप में रखा गया है. अंग्रेजी के फाउंडेशन कोर्स में फर्स्ट ईयर के छात्रों को सी राजगोपालचारी की महाभारत की प्रस्तावना पढ़ाई जाएगी. राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, योग और ध्यान को भी तीसरे फाउंडेशन कोर्स के रूप में पेश किया गया है, जिसमें ‘ओम ध्यान’ और मंत्रों का पाठ शामिल है.
खबरों के मुताबिक छात्रों को ये भी बताया जाएगा कि भगवान राम कितने कुशल इंजीनियर थे. उनके द्वारा इंजीनियरिंग का एक अनूठा उदाहरण के रूप में ‘राम सेतु का निर्माण’ विषय के माध्यम से भगवान राम के ‘इंजीनियरिंग गुणों’ के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. रामचरितमानस के अलावा, 24 वैकल्पिक विषय हैं, जिनमें मध्य प्रदेश में उर्दू गाने और उर्दू भाषा के बारे में शामिल हैं.
छात्र सम्मान और मूल्यों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा लेंगे: मंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि इन विषयों के जरिए छात्रों को जीवन के मूल्यों के बारे में सिखाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही ये उनके व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश है. उन्होंने कहा, ‘ हम रामचरितमानस और महाभारत से बहुत कुछ सीखते हैं. इससे छात्र सम्मान और मूल्यों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा लेंगे. अब, हम सिर्फ छात्रों को शिक्षित नहीं करना चाहते हैं, बल्कि हम उन्हें महान इंसान के रूप में विकसित करना चाहते हैं.’
कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
विपक्षी दलों ने अपनी विचारधारा को पाठ्यक्रम में थोपने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा, ‘हमें महाभारत, गीता और रामचरितमानस के पढ़ाई से कोई समस्या नहीं है, लेकिन छात्रों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव विकसित करने के लिए उन्हें पाठ्यक्रम में बाइबिल, कुरान और गुरु ग्रंथ साहिब को भी शामिल करना चाहिए. लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि ये उनकी विचारधारा के अनुकूल नहीं है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved