• img-fluid

    कॉलेज में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे स्टूडेंट्स, जल्द लागू होने जा रहा है ड्रेस कोड

  • July 06, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) में अब छात्र-छात्राएं (Students) जींस-टीशर्ट (Jeans and T-shirts) पहनकर नहीं जा सकेंगे. स्टूडेंट्स को अब सिर्फ यूनीफॉर्म (Uniform) में ही कॉलेज जाना होगा. प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने इसी सत्र से सरकारी कॉलेजों में ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने का फैसला किया है. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज प्रबंधन को यूनिफॉर्म चयन की जिम्मेदारी दी है.

    ड्रेस कोड के तहत छात्र-छात्राएं पैंट-शर्ट और छात्राएं सलवार-कुर्ता पहनकर आएंगे. शिक्षा विभाग का कहना है कि कॉलेज में यूनिफॉर्म होने से छात्र-छात्राओं के बीच एकरूपता और समानता की भावना पैदा होगी. वहीं गरीब-अमीर और धर्म जाति का भेद नहीं रहेगा. साथ ही छात्रों के दिमाग में शिक्षा के प्रति ज्यादा रूचि पैदा होगी.


    ड्रेस कोड लागू करने के पीछे विभाग की यह भी मंशा है कि अभी सरकारी कॉलेज में आवारा आसामाजिक तत्व भी आ जाते हैं, जिन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ड्रेस कोड लागू होने के बाद बाहरी व्यक्तियों की पहचान आसानी से हो सकेगी. उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिफॉर्म चयन की जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन को ही सौंपी है.

    सरकारी कॉलेजों की यूनिफॉर्म एक जैसी न होकर अलग-अलग हो, इसके लिए विभाग ने यूनिफॉर्म का रंग तय करने का फैसला जनभागीदारी समिति और कॉलेज प्रबंधन पर छोड़ दिया है. दोनों मिलकर यूनिफॉर्म का रंग तय करेंगे. ड्रेस कोड लोगू करने को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि ड्रेस कोड लागू करने पर विचार किया गया है.

    यूनिफॉर्म में छात्र-छात्राओं में समानता की भावना पैदा होती है. साथ ही कॉलेज में शिक्षा का वातावरण बनता है. इसके साथ ही इंदर सिंह परमार ने प्रदेश भर के मदरसों को लेकर कहा है कि जो मदरसे सरकारी पोर्टल पर दर्ज है, वहीं चलेंगे, जो नहीं है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    पुलिस बल की कमी बन सकती है न्याय में देरी की वजह

    Sat Jul 6 , 2024
    थानों में कानून-व्यवस्था और जांच की जिम्मेदारी एक ही पुलिसकर्मी पर उज्जैन। नए कानूनों के अंतर्गत पीडि़त को त्वरित न्याय देने का दावा किया गया है, पर शहर सहित प्रदेश में पुलिस बल की कमी इसमें बाधा बन सकती है। जिन पुलिसकर्मियों के पास कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है उन्हीं के पास प्रकरणों की जांच का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved