भोपाल। मप्र में कोरोना मुक्ति अभियान (Corona Liberation Campaign) को लेकर सरकार अब युवा शक्ति (Young Power) की मदद ले रही है। प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना मुक्ति अभियान (Corona Liberation Campaign) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। युवा महामारी के बाद बदलते माहौल में लोगों को कोविड (Covid) अनुरूप व्यवहार, दिनचर्या और वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर जागरूक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, युवा शक्ति कोरोना मुक्त अभियान में युवा मैंने वैक्सीन (Vaccin) लगवाया है, आप भी वैक्सीन (Vaccin) लगवाएं तथा स्वयं एवं परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें इस नारे के साथ जनता को जागरूक करेंगे। सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने बताया कि प्रदेश में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शासकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक करने में सहयोग करेंगे। कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोविड वैक्सीनेशन में लोगों की सहभागिता बढ़ाएंगे। पहले चरण में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं यूनिसेफ के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने सभी जिलों के कॉलेजों, इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों एवं जिला टीकाकरण अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved