कल तिरंगा दौड़ और परसों मशाल यात्रा निकालेंगे
इंदौर। पिछले 16 दिनों से कृषि महाविद्यालय (Agricultural College) की जमीन (Land) बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन (Movement) कर रहे छात्र आज शाम दो घंटे शहर के हर बड़े चौराहे (Big Crossroads) पर लोगों से चंदा मांगेंगे। इसके बाद अगले दो दिन तिरंगा दौड़ और मशाल यात्रा (Torch Yatra) भी निकाली जाएगी।
कृषि महाविद्यालय की जमीन को बचाने के लिए दो हजार से ज्यादा वर्तमान और भूतपूर्व छात्र लगातार धरना प्रदर्शन और अनूठे तरीके से विरोध कर रहे हैं। आज शाम 5 से 7 बजे तक कृषि महाविद्यालय चौराहा, एमवाय चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल तिराहा, राजबाड़ा और भंवरकुआं चौराहे पर ये छात्र चंदा एकत्रित करेंगे। हर चौराहे पर 30 से 40 छात्र नजर आएंगे, जो आम नागरिकों से जमीन बचाने के लिए चंदा मांगेंगे। इस तरीके से एकत्रित की गई चंदे की 50 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री को, 30 प्रतिशत कलेक्टर को और शेष मंत्री कमल पटेल को भेजी जाएगी। कॉलेज के अंकुरण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने बताया कि इसके बाद कल कृषि महाविद्यालय से राजबाड़ा तक तिरंगा दौड़ और परसों रीगल तिराहे से राजबाड़ा तक मशाल यात्रा निकाली जाएगी, ताकि महाविद्यालय की जमीन को बचाया जा सके।
कलेक्टर ऑफिस तक निकाल चुके हैं कावड़ यात्रा
आज छात्रों के जमीन बचाने के इस आंदोलन का सत्रहवां दिन है। इस दौरान कॉलेज के गेट से लेकर कलेक्टर ऑफिस (Collector’s Office) तक छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इंदौर आए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आवेदन भी दे चुके हैं। कृषि महाविद्यालय के गेट से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक अनूठी कावड़ यात्रा भी निकाल चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved