राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के शासकीय हाई स्कूल सोनखेड़ा कला में ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. ग्रामीणों के बीच छात्रों के द्वारा जल, जीवन, मिशन के अंतर्गत जल बचाओ का संदेश देने के लिये रैली निकाली गई. इसमें लोगों को पानी के सदुपयोग के तरीके बताये गये. साथ ही नल, जल, योजना के अंतर्गत उपयोग का पानी भरने के बाद नल को बंद करने की अपील की गई.
छात्रों और शिक्षकों के द्वारा नशा मुक्ति शपथ एवं साक्षरता जागरूकता, ऊर्जा बचत, यातायात नियम हेलमेट के उपयोग के बारे में भी बताया गया. यूथ क्लब और पर्यावरण क्लब के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बढ़ती नशाखोर से समाज में इसके दुष्परिणाम के बारे में समझाना था.
साथ ही प्राप्त लिंक से शपथ भी दिलाई गई. मंच के माध्यम से लोगों को छात्रों ने जल बचाव के लिए भी प्रेरित किया. छात्रों ने ग्रामीणों को समझाया कि आपको अपने घर ही नहीं, पड़ोसी के घर में भी अगर नल खुला हुआ है और उससे पानी बेकार गिर रहा है तो तुरंत उसे बंद करें.
कोविड-19 से घबराए नहीं बचाव जरूरी है
छात्रों ने ग्रामीण को बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जाते समय अपने चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं. मंच के माध्यम से छात्रों ने यातायात नियम पालन और दोपहिया वाहनचालकों को हेलमेट पहनने पर जोर दिया. इस जागरूकता मंच में अंत में उपस्थित ग्रामीणों को ऊर्जा बचत करने को लेकर प्रेरित किया गया. क्लब के द्वारा बताया गया कि ऊर्जा बचत से ही विकास संभव है.
इस दौरान यूथ क्लब के द्वारा ग्रामीणों को सीएफएल बल्ब दिये गये. साथ ही दिन में लाइट बंद करने की बात भी समझाई गई. यूथ क्लब द्वारा जागरूकता सप्ताह में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन जैसे- ज्यादा सर्दी, ज्यादा गर्मी, सूखा, बाढ़ के प्रमुख कारणों में पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved