आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डाला था, इसी आधार पर हुई कार्रवाई
इन्दौर। एक एमबीए (MBA) के छात्र (Student) ने बीते साल आत्महत्या (suicide) कर ली थी। मामले में जांच के बाद यूनिवर्सिटी (University) के डायरेक्टर सहित एक प्रोफेसर (professor) और उसे प्रताडि़त करने वालों छात्रों के खिलाफ पुलिस (Police) ने केस दर्ज किया है।
बेटमा पुलिस ने बताया कि मई 2022 में सेज यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे छात्र अरुण पिता गिरिजा प्रसाद पटेल निवासी प्रभातम कॉलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के इस मामले की जांच के दौरान मृतक के पिता गिरिजा प्रसाद ने पुलिस को अरुण का मोबाइल दिया था। मोबाइल में अरुण ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था और अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाला था, जिसमें उसने जिक्र किया था कि उसके साथ छात्र मारपीट करते थे और उसे प्रताडि़त कर उसकी शिक्षकों से झूठी शिकायत करते थे। शिक्षक भी उसे प्रताडि़त करते थे। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी, प्रोफेसर नीरज डोंगरे, स्टूडेंट वंदना, नीरज सांवले और एनएसयूआई प्रेसिडेंट रवि चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved