img-fluid

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्रों की लिंचिंग के बाद सहमे स्टूडेंट्स, लाहौर पहुंचा 180 छात्रों का पहला बैच

May 19, 2024


नई दिल्ली. किर्गिस्तान (kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में विदेशी और स्थानीय छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब तक पाकिस्तान (pakistan) के तीन छात्रों की लिचिंग (lynching) की बात भी सामने आ रही है. इस बीच पाकिस्तानी छात्रों का पहला बैच (first batch) किर्गिस्तान से लाहौर (lahore) पहुंच चुका है. इस बैच में 180 छात्र हैं. पाकिस्तानी छात्रों को स्पेशल फ्लाइट KA571 से लाहौर लाया गया है. पाकिस्तान के मंत्री ने लाहौर में छात्रों को रिसीव किया है.


बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्केक में हुई घटना में 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो चुकी है. किर्गिस्तानी मीडिया के मुताबिक 13 मई को किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर होने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया और स्थानीय छात्रों ने विदेशी स्टूडेंट्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

PAK पीएम ने की हमले की पुष्टि

किर्गिज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्केक में मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया है. बता दें कि छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टूडेंट्स रहते हैं. किर्गिज छात्रों के द्वारा पाकिस्तान की कुछ फीमेल स्टूडेंट्स को परेशान करने का मामला भी सामने आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने देश के छात्रों पर हमले की पुष्टि की है.

छात्रों को अंदर रहने की सलाह

उन्होंने लिखा, ‘किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों को साथ हुई घटना को लेकर चिंतित हूं. मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक मदद और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. मेरा कार्यालय भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.’ किर्गिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत हसन जैगम ने शनिवार सुबह एक्स पर लिखा, ‘बिश्केक में छात्रावासों पर भीड़ द्वारा हिंसा को देखते हुए, हम सभी पाकिस्तानी छात्रों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के अंदर ही रहने की सलाह देते हैं.’

छात्रों के संपर्क में भारतीय दूतावास

भारतीय दूतावास ने भी अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा’,हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों की स्थिति की निगरानी कर रहा हूं, बताया जा रहा है कि अब शांति है. छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह है.’

Share:

कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की रैली में मची अफरातफरी, कार्यकर्ताओं पर फायरिंग, एक घायल

Sun May 19 , 2024
चंडीगढ़ (Chandigarh) । अमृतसर (Amritsar) के अजनाला में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला (Congress candidate Gurjit Singh Aujla) की रैली (Rally) में जा रहे कार्यकर्ताओं पर फायरिंग (firing) से अफरातफरी मच गई। गोली लगने से एक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved