- जिले में सरकारी स्कूल के 21 हजार छात्र देंगे परीक्षा
इंदौर। आज से स्कूल शिक्षा विभाग की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हंै। स्कूल बंद होने के बाद अब यह टेक होम के रूप में संचालित की हो रही हैं, इसलिए स्कूल समय में छात्र प्रश्न-पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं लेने पहुंचे। जिले में सरकारी स्कूलों में 21 हजार छात्र परीक्षा देंगे।
कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक तथा कक्षा 12वीं की 20 से 31 जनवरी तक होगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी डीईओ और प्राचार्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। छात्रों को बार-बार न बुलाना पड़े, इसके लिए उन्हें दो-तीन विषय के प्रश्न-पत्र एक साथ भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यदि छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे हैं तो उनके पालकों को भी परीक्षा सामग्री देने को कहा गया है। छात्रों को 10वीं की उत्तरपुस्तिकाएं 28 जनवरी तक तथा 12वीं की 1 फरवरी तक स्कूलों में जमा करना होंगी।