बीजिंग। चीन (China) में लागू किए जा रहे शिक्षा सुधारों (education reforms) के विरोध में छात्र सड़क पर आ गए हैं। जिंग्सू प्रांत में शिक्षण संस्थान का स्तर नीचा किए जाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग (Police use force on students) किया जिसमें कई छात्रों को चोट आई (many students injured) हैं। चीन के पांच शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने सरकार के फैसले के खिलाफ मिलकर अभियान चलाने का एलान किया है। ये अपने शिक्षण संस्थानों का स्तर घटाए जाने का विरोध कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved