कोलकाता। कलकत्ता विश्वविद्यालय की तर्ज पर जादवपुर विश्वविद्यालय ने भी निर्णय लिया है कि परीक्षार्थी अपने घर पर किताब खोलकर स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा 01 से 18 अक्टूबर के बीच समाप्त होगी। ई-मेल या वॉट्सअप द्वारा प्रश्न प्राप्त करने के 24 घंटे के भीतर जवाब ऑनलाइन या फिर कॉलेज व विश्वविद्यालय जाकर उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते हैं। कॉलेज के प्रोफेसर जहां छात्रों को पढ़ा रहे हैं, वे उनका मूल्यांकन करेंगे।
परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) के हालिया दिशा-निर्देशों के अनुसार देश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आवश्यक कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे को लेकर अपील की गई थी कि परीक्षा नहीं ली जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कर दिया कि परीक्षा आयोजित करना ही होगा। इसके बाद ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोर्ट का फैसला आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परीक्षा कैसे आयोजित होगी इसको लेकर चर्चा करने की बात कही थी। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पिछले सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ वर्चुअल बैठक की जिसमें कोरोना माहौल में परीक्षा कैसे ली जाए इस पर चर्चा हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved