भोपाल। इस साल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को छह माह की देरी से गणवेश मिलेगा। इस बार स्कूलों में आधा सत्र बीत चुका है।अब तक गणवेश उपलब्ध नहीं हो सका है।राज्य शिक्षा केंद्र ने गणवेश वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गणवेश वितरण के लिए विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य जानकारी जुटाने के लिए सभी जिला परियोजना समन्यवक(डीपीसी) को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में अब नए साल में ही विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध हो सकेंगे। हालांकि पांचवीं व आठवीं सहित सीएम राइज स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इस बार व्यवस्था अलग है।
गणवेश के बदले राशि प्रदान की जाएगी
दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 66 लाख विद्यार्थियों को निश्शुल्क दो जोड़ी गणवेश दिया जाता है। निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या को जल्द सत्यापित कर अपडेट करें। विभाग ने तैयारी शुरू की दी है। इस बार स्कूलों में आधा सत्र बीत चुका है।हालांकि इस सत्र के लिए विभाग ने विद्यार्थियों सहित अन्य जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है। अभी हाल में पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को गणवेश की राशि जारी की गई है, लेकिन पहली से चौथीं और छठवीं से सातवीं तक के विद्यार्थियों को अब तक गणवेश उपलब्ध नहीं हो सका है। स्व-सहायता समूह की पिछले बार की गणवत्ता व खामियों को देखते हुए इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने कुछ शर्त रखी हैं। इसमें गुणवत्ता देखने के बाद ही पूरी राशि का भुगतान किया जाएगा। पंचायत विभाग ने कुछ शर्तों को मानते हुए विद्यार्थियों की गणवेश स्वसहायता समूह से बनवाने का काम शुरू हुआ, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved