नई दिल्ली। डॉ. राममनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, अयोध्या से एमएससी कर रहा छात्र अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसा ऐंठता था। वह लोगों के इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनके दोस्त व रिश्तेदारों से पैसे मंगाता था। शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई है कि वह सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपी छात्र अभिषेक और उसके दो साथी दीपक व सुमित के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक टैब, पांच सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड बरामद किया गया है। दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के जरिए 25 दिसंबर को शिकायत मिली थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा था कि अज्ञात लोगों ने उसका इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया है।
ठगों ने उसका रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर भी बदल दिया है। रिश्तेदार व दोस्तों से मदद के बहाने पैसे मांगे जा रहे हैं। दोस्तों ने सात हजार रुपये पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए हैं। मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस ने पता किया कि किस अकाउंट में पैसे पेटीएम किए गए हैं। जांच में पता लगा कि दिल्ली कैंट निवासी दीपक पांचाल के अकाउंट में पैसे पेटीएम किए गए हैं। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
यूट्यूब से सीखी हैकिंग
अभिषेक सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग का मास्टरमाइंड है। डॉ. राममनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, फैजाबाद अयोध्या से बीएससी करने के बाद एमएससी कर रहा है और प्रथम वर्ष का छात्र है। ग्रेजुएशन के बाद उसने यूपी में सीसीसी परीक्षा भी पास कर रखी है। उसने सोशल मीडिया हैकिंग यू-ट्यूब से जानकारी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved