img-fluid

विद्यार्थियों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाई

May 26, 2022

  • प्राचार्य ने कर्मचारी को नोटिस देकर कहा, छात्र-छात्राओं की जानकारी दो दिन में कॉलेज में दर्ज कराएं

नागदा। कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं को निर्धारित से कम छात्रवृत्ति मिली, जबकि पांच दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को आदेश जारी करते हुए कम छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी एकत्रित कर वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा था, मगर शासकीय कॉलेज के कर्मचारियोंं की लापरवाही की वजह से छात्र-छात्रओं तक यह सूचना नहीं पहुंच पाई और वे कॉलेज को जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए।



छात्रहित में कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के विरोध में बुधवार को जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में बुधवार को शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज का घेराव किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ज्ञापन के बाद प्राचार्य ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस भी जारी किया। इस मौके पर जितेंद्र बाघेला, नागेश्वर पोरवाल, अजय धनेरिया, देवेंद्र मीणा, अमन मरमट, मोहित परमार, अभय चंदेल, निखिल राठौर, रितिक राठौर, रोहित चौहान, सुनील चौहान, अर्जुन, लखन, शुभम सांवरिया, अंतरा मेगोलिया, शिवानी अखंड, रीना मंगोलिया, अनिता परमार, शिवानी सोलंकी, वंदना ठाकुर, ज्योति पंवार, रविना, भाग्यश्री बैरागी, पायल डामोर, गरिमा पाल आदि मौजूद थे छात्रवृत्ति की समस्या पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ई-मेल पर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिस पर 20 मई को उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा था कि कम स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी कॉलेज एकत्रित कर वेबसाइड पर अपलोड कर सूची स्कॉलरशीप विभाग को पहुंचाए। मगर कॉलेज ने छात्र-छात्राओं तक इसकी सूचना ही नहीं दी। जिस वजह से कम स्कॉलरशीप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जानकारी कॉलेज में दर्ज नहीं करा पाए।

Share:

ऐसे होगा उज्जैन का विकास... गया कोठा का 5 साल में भी नहीं हो पाया निर्माण कार्य पूरा

Thu May 26 , 2022
2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व हुआ भूमि पूजन 10 करोड़ 63लाख की स्वीकृति-सरकार बता रही बजट की किल्लत उज्जैन। पाँच साल होने को है, अब तक गया कोठा के जीर्णोद्धार के निर्माण कार्य का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा बजट नहीं भेजे जाने के चलते काम पिछले 1 साल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved