• img-fluid

    इंग्लैंड के स्टूडेंट्स फिजियोथेरेपी की ट्रेनिंग के लिए इंदौर आएंगे

  • October 28, 2023

    • इंग्लैंड मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी की टीम फिजियोथेरेपी कॉलेज पहुंची
    • इंदौर के स्टूडेंट्स अब स्टडी के लिए इंग्लैंड जा सकेंगे

    इंदौर (Indore)। इंग्लैंड के मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी की टीम आज सुबह लगभग 8 बजे इंदौर फिजियोथेरेपी कॉलेज पहुंची। इसके बाद टीम ने एमवाय हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी सेंटर में मरीजों की फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट के तौर तरीके देखे। वहां पर मौजूद डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स से बातचीत भी की।


    इंग्लैंड से आई 4 सदस्यीय टीम में डॉ. स्मारक मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय शिक्षण प्रमुख, डॉ. मंजू पालम, डॉ. जो ऐश्वे , डॉ. निगल एलमार्क, डॉ. रसेल सिलवान शामिल हैं। इस दौरान मेडिकल कॉलेज डीन और संभागायुक्त सहित अन्य डॉक्टर और अधिकारी भी मौजूद थे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर के प्रिंसिपल डॉक्टर रामहरि मीणा ने बताया कि इंग्लैंड से आई टीम के इस दौरे के बाद फिजियोथेरेपी सम्बन्धित स्टडी कोर्स और हाईटेक मेडिकल टेक्निक का एक-दूसरे से आदान-प्रदान हो सकेगा। मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी यू.के. (इंग्लैण्ड) के स्टूडेंट अब स्टडी और हाईटेक ट्रेनिंग के लिए फिजियोथेरेपी कॉलेज इंदौर आएंगे, वहीं इंदौर के छात्र -छात्राएं मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी, यू.के. (इंग्लैण्ड) जा सकेंगे। अब दोनों देश एक-दूसरे के मेडिकल फिजियोथेरेपी सम्बन्धित अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों और अनुभव का लाभ ले सकेंगे ।

    Share:

    18 साल बाद आज शरद पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण खीर वितरण और भंडारे स्थगित हुए

    Sat Oct 28 , 2023
    विश्राम आरती के बाद मंदिरों के पट बंद कर सुबह खुलेंगे इंदौर (Indore)। रात्रि में लगने वाले चन्द्रग्रहण के कारण शहर के अधिकांश मंदिरों और देवालयों में आज दोपहर भगवान की विश्राम आरती के बाद मंदिरों के पट बंद कर गर्भगृहों को ढंक दिया गया। ग्रहण का सूतक शाम 4 बजे से शुरू होगा। खजराना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved