इंदौर (Indore)। इंग्लैंड के मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी की टीम आज सुबह लगभग 8 बजे इंदौर फिजियोथेरेपी कॉलेज पहुंची। इसके बाद टीम ने एमवाय हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी सेंटर में मरीजों की फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट के तौर तरीके देखे। वहां पर मौजूद डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स से बातचीत भी की।
इंग्लैंड से आई 4 सदस्यीय टीम में डॉ. स्मारक मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय शिक्षण प्रमुख, डॉ. मंजू पालम, डॉ. जो ऐश्वे , डॉ. निगल एलमार्क, डॉ. रसेल सिलवान शामिल हैं। इस दौरान मेडिकल कॉलेज डीन और संभागायुक्त सहित अन्य डॉक्टर और अधिकारी भी मौजूद थे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर के प्रिंसिपल डॉक्टर रामहरि मीणा ने बताया कि इंग्लैंड से आई टीम के इस दौरे के बाद फिजियोथेरेपी सम्बन्धित स्टडी कोर्स और हाईटेक मेडिकल टेक्निक का एक-दूसरे से आदान-प्रदान हो सकेगा। मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी यू.के. (इंग्लैण्ड) के स्टूडेंट अब स्टडी और हाईटेक ट्रेनिंग के लिए फिजियोथेरेपी कॉलेज इंदौर आएंगे, वहीं इंदौर के छात्र -छात्राएं मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी, यू.के. (इंग्लैण्ड) जा सकेंगे। अब दोनों देश एक-दूसरे के मेडिकल फिजियोथेरेपी सम्बन्धित अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों और अनुभव का लाभ ले सकेंगे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved