उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबली कार्यशाला का आयोजन एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से किया गया जिसमें चार विश्वविद्यालयों सहित 27 कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नलिनी लंगर थी। अध्यक्षता प्रो.डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। इस मौके पर इंजीनियर शौर्यप्रताप सिंह की मौजूदगी में छात्रदलों ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबल एवं डिस्प्ले की कार्यवाई को जाना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नलिनी लंगर ने कहा कि पृथ्वी पर आसन्न संकट एवं पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमान पर युवाओं को जागृत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक सोलर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रख्यात डॉ. चेतन सिंह सोलंकी ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से आए विद्यार्थी दलों ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबल की तथा कार्यशाला में लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की असेंबल्ड की गई क्लाइमेट क्लॉक संबंधित शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं को ही भेंट कर दी गई। संचालन डॉ. जीवन सिंह सोलंकी ने किया। आभार डॉ. स्वाति पराशर ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved