- विशेष परीक्षा के लिए आज से शुरू हुआ पंजीयन
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए सितंबर माह में विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए आज से फार्म भरना शुरू हो गए हैं, लेकिन यदि इस परीक्षा के लिए छात्रों ने पंजीयन करा लिया और परीक्षा नहीं दी तो उन्हें फेल की मार्कशीट दी जाएगी। पूर्व में घोषित परीक्षा परिणाम रद्द हो जाएगा।
मंडल द्वारा घोषित परिणामों के बाद कई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट दिखाई नहीं दिए। उन्होंने परीक्षा को लेकर तैयारी अच्छी की थी और उन्हें घोषित परिणामों (Results) से भी अच्छे अंक हासिल करने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं नहीं हो सकीं और गत कक्षाओं के परिणामों के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए। ऐसे में कई छात्र इससे संतुष्ट नहीं हुए, इसलिए मंडल ने ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मंडल ने कहा कि यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण है और सभी विषयों में उत्तीर्ण है तथा अंक सुधार हेतु विशेष परीक्षा में शामिल हुआ है और विशेष परीक्षा में एक अथवा एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण हुआ है तो उसका अंतिम परीक्षा परिणाम पात्रता अनुसार पूरक अथवा अनुत्तीर्ण होगा और छात्र को पूरक अथवा अनुत्तीर्ण की अंकसूची दी जाएगी। इसी प्रकार किसी छात्र का वर्तमान परिणाम उत्तीर्ण है, किंतु परिणाम से असंतुष्ट (Dissatisfied students) होकर अंक सुधार के लिए पंजीयन किया है तथा विशेष परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसका अंतिम परिणाम अनुपस्थि मानकर अनुत्तीर्ण घोषित कर अंकसूची दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को वर्तमान परिणाम की अंकसूची मुद्रित नहीं की जाएगी। ऐसे छात्रों के परीक्षा उपरांत अंतिम परिणाम के आधार पर उन्हें अंकसूची मुद्रित कर उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन 1 से 10 अगस्त तक करा सकेंगे। परीक्षा 1 से 25 सितंबर तक होगी।