बिलासपुर: प्रदेश में इस वक्त सीबीएसई की परीक्षाएं (CBSE exams) चल रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज कुछ ऐसा हुआ जिससे दो बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है. क्योंकि महज दो मिनट लेट हो जाने की वजह से 12वीं क्लास के दो छात्रों को परीक्षा हाल में नहीं जाने दिया गया.
पूरा मामला बिलासपुर के महर्षि स्कूल (Maharishi School of Bilaspur) से जुड़ा हुआ है. जहां दो परीक्षार्थियों को महज 2 मिनट लेट हो जाने की वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र (exam center) में प्रवेश नहीं दिया गया. इतना ही नहीं दोनों बच्चों के साथ बदसलूकी भी की गई. बताया जा रहा है कि बदसलूकी करते हुए बच्चो को धक्का देकर बाहर निकाला गया. लेकिन स्कूल प्रबंधन की इस हरकत की वजह से दोनों छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है.
बताया जा रहा है कि परीक्षा हॉल में पहुचने में का समय 10:00 बजे का था. लेकिन दोनों छात्र 10 बजकर 02 मिनट पर पहुंचे लेकिन सिर्फ दो मिनट लेट हो जाने की वजह से टीचर ने दोनों के हाथ पकड़ कर उन्हें गेट से बाहर निकाल दिया. जब इस बात की जानकारी बच्चों के मां-बाप को मिली तो वह स्कूल पहुंचे. परिजनों ने विरोध किया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस में दी. बताया जा रहा है कि बच्चों के मां-बाप स्कूल प्रबंधन से बात करना चाहते थे, लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो परिजनों ने मामले की जानकारी सिविल लाइन थाने में दी. लेकिन स्कूल की इस लापरवाही से बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved