• img-fluid

    विद्यार्थी हो रहे हैं परेशान..डीजे साउंड पर लगे प्रतिबंध

  • February 28, 2022

    बडऩगर। इन दिनों शहर के गार्डन में बजने वाले डीजे साउंड के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं , वहीं रहवासी भी देर रात तक बजने वाले डीजे साउंड के कारण चैन की नींद सो नहीं पा रहे हैं, जिसे लेकर नयापुरा रामदेव गली के निवासियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर शीघ्र रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती निधिसिंह को सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए नवीन राठौड़ ने बताया कि शहर के गार्डनों में प्रतिदिन कार्यक्रम हो रहे हैं जहां सुबह से लेकर देर रात्रि तक डीजे साउंड का उपयोग तीव्र आवाज में किया जा रहा है। इस कारण से नयापुरा, रामदेव गली वासी सहित सम्पूर्ण शहरवासी परेशान है।


    वर्तमान में परीक्षाओं का दौर भी चल रहा है ऐसे में इन तीव्र आवाज में बजने वाले डीजे साउंड के कारण विद्यार्थियों को पढऩे में कठिनाइयां आ रही है। साथ ही हार्ट पेशेंट मरीजों को भी इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों के कारण परेशानी आ रही है। नगर के ये निजी गार्डन शासकीय बालिका छात्रावास के समीप संचालित है जहाँ 100 से अधिक बालिकाएँ प्रतिदिन अध्ययन करती हैं। इसी प्रकार वर्तमान में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर अविलम्ब प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन के दौरान महेंद्र शर्मा, कृष्णा निमावत, रमेश निमावत, पुष्पा शर्मा, राजूबाई राठौड़, कमल शर्मा, मंजू शर्मा, गिरिराज यादव, खुशी शर्मा, ऋतु शर्मा, शीतल शर्मा, अनिता निमावत, नीतु निमावत, माया यादव आदि उपस्थित थे।

    Share:

    21 लाख दीपों की रोशनी..बनेगा प्रकाश का रेकार्ड

    Mon Feb 28 , 2022
    विश्व रेकार्ड बनाने की तैयारियाँ पूरी-15 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे दीप जलाने में उज्जैन। कल महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर प्रांगण से लेकर शिप्रा तट और पूरा नगर 21 लाख मिट्टी के दीपकों की रोशनी से जगमगाएगा। इस बड़े आयोजन का विश्व रिकार्ड बनाने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। एक साथ 21 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved