img-fluid

माशिमं की हेल्पलाइन पर विद्यार्थी ले रहे हैं जानकारी

January 06, 2025

  • 10वीं-12वीं परीक्षा को लेकर चिंता सता रही, डेढ़ महीने का समय बाकी है

उज्जैन। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं-12 वीं परीक्षा. में करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है। ऐसे में विद्यार्थी हेल्पलाइन पर अपनी परीक्षा की तैयारी और बेस्ट ऑफ फाइव को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। हेल्पलाइन पर प्रतिदिन करीब सैकड़ों फोन जा रहे हैं।


10वीं व 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कैसे समय-प्रबंधन कर तैयारी करें, वेबसाइट पर अपलोड सैंपल पेपर से तैयारी करने से पास हो सकते हैं, प्रश्नपत्र बदले हुए पैटर्न पर आयोजित हो रही है तो तैयारी कैसे करें। वहीं 10वीं के अधिकतर विद्यार्थी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि इस वर्ष बेस्ट ऑफ फाइव लागू रहेगा या नहीं। कुछ इस तरह के सवाल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थी पूछ रहे हैं। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से आयोजित होने वाली है। ऐसे में माशिमं की हेल्पलाइन में हर दिन करीब सैकड़ों फोन जा रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा हेल्पलाइन में फोन की संख्या बढ़ गई है। इसमें 90 फीसद से अधिक विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी, सभी विषयों में पास होने के लिए कार्ययोजना कैसे बनाएं।इस संबंध में सवाल पूछ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेस्ट ऑफ फाइव को पहले समाप्त करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब फिर से इसे लागू करने का आदेश जारी किया गया है। अब परीक्षा में कम समय है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव अधिक हो रहा है। इससे निपटने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। 10वीं के विद्यार्थियों का एक ही सवाल है कि इस साल बेस्ट आफ फाइव लागू रहेगा या नहीं। उन्हें जानकारी दी जा रही है कि बेस्ट आफ फाइव लागू रहेगा। वहीं विद्यार्थियों का यह सवाल भी है कि अच्छे अंक लाने के लिए तैयारी कैसे करें। विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है। समय प्रबंधन से लेकर तनाव कम करने और परीक्षा की तैयारी करने के बारे में बताया जा रहा है। कई विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया की आदत से कैसे बचें, यह सवाल भी पूछ रहे हैं । विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान मोबाइल और इंटरनेट मीडिया से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। माशिमं के हेल्पलाइन नंबर-18002330175 पर विद्यार्थी प्रतिदिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक फोन कर काउंसलर और विषय विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं।

Share:

मुख्यमंत्री के आगमन पर हुई धक्कामुक्की... विधायक गिर पड़े

Mon Jan 6 , 2025
नागदा। संक्षिप्त प्रवास पर नागदा आए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत के दौरान हुई धक्का मुक्की में विधायक गिर पड़े। हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं के बीच कई नेता परेशान होते रहे। सुरक्षा कारणों से किसी को भी हवाई पट्टी पर जाने की अनुमति नहीं मिली। इससे जमकर धक्का मुक्की होती रही। मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved