img-fluid

शेख हसीना की पार्टी की स्टूडेंट विंग को बताया गया आतंकी संगठन

October 27, 2024

डेस्क: बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार देश में लगातार कई बदलाव कर रही है. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक महफूज आलम ने गुरुवार को पत्रकारों से अवामी लीग की छात्र विंग की कोई भी खबर न छापने को कहा. महफूज ने पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा कि यह अब एक प्रतिबंधित संगठन है और आप आतंकवादी संगठन के प्रचार में कोई भूमिका न निभाएं.

पत्रकारों को चेतावनी देते हुए महफूज ने ये भी कहा कि अंतरिम सरकार मीडिया की आजादी पर किसी तरीके के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अंतरिम सरकार अवामी लीग पर भी चुनावों में हिस्सा लेने से प्रतिबंध लगा सकती है. वहीं देश की दूसरी राजनीतिक पार्टियां यूनुस सरकार से जल्द आम चुनाव कराने की मांग कर रही हैं. BNP के जैनुल आबेदीन फारूक ने कहा, “मैं मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं, क्योंकि अंतरिम सरकार को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.”


इससे पहले भी महफूज आलम कह चुते हैं कि जिन लोगों ने पिछले तीन चुनावों में हिस्सा लिया और अवैध रूप से संसद में आए, उन्होंने लोगों को धोखा दिया है और अंतरिम सरकार जरूर उनकी राजनीतिक भागीदारी में बाधाएं डालेगी. महफूज ने प्रतिबंधों के बारे में बताते हुए कहा कि आप जल्द ही देखेंगे की ये प्रतिबंध कैसे प्रभावी होंगी, इसका एक कानूनी पहलू है और इसका एक प्रशासनिक पहलू है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने पर ये चीजें साफ हो जाएंगी.

Share:

2026 के चुनावी रण में उतरने को तैयार दलपति विजय, पहले राज्यस्तरीय सम्मेलन की हो रही भव्य तैयारियां

Sun Oct 27 , 2024
चेन्नई। अभिनेता विजय का राजनीतिक दल तमिलनाडु में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को तैयार है। उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम अपने पहले राज्य स्तरीय सम्मेलम की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। TVK का यह सम्मेलन विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी वी सलाई गांव में आयोजित होने वाला है। पार्टी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved