img-fluid

परीक्षा देने बैठा था छात्र, तभी टीचर ने उठाया… करवाया ऐसा काम कि मच गया हड़कंप

April 27, 2025

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में परीक्षा के समय में छात्र से मुर्गा कटवाने का मामला सामने आया है. दरअसल 9वीं कक्षा का छात्र परीक्षा देने स्कूल आया था और अध्यापक उसको स्कूल से उठाकर पास में ही मुर्गा कटवाने लेकर गया, जहां छात्र से मुर्गा कटवा कर साफ किया और वापस आकर गांव के लोगों को जानकारी दी तो मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. यह देख अध्यापक भी फरार हो गया लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय मंत्री को इसकी शिकायत की गई.

दरअसल, ये मामला उदयपुर के कोटड़ा ब्लॉक के सावन क्यारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है. जहां पर शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही थी और छात्र भी परीक्षा देने गया था. इस दौरान स्कूल में कार्यरत मोहनलाल डोडा नाम का अध्यापक स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र को परीक्षा से उठाकर ले गया और पास में ही उसने छात्र से मुर्गा काटने को बोला. पहले जब छात्र ने मुर्गा काटने से मना किया तो उसे धमकाने लगा. इसके बाद छात्र ने मुर्गा काटा और साफ कर अध्यापक को दे दिया. छात्र ने जब वापस आकर गांव के लोगों को इस मामले की जानकारी दी तो स्कूल में बड़ी तादाद में गांव के लोग और जनप्रतिनिधि इकट्ठा हो गए.


बड़ी तादाद में ग्रामीण और जन प्रतिनिधि जब स्कूल पहुंचे तो अध्यापक मोहनलाल स्कूल से फरार हो गया. वहीं मौके पर कोटड़ा पुलिस भी पहुंची. इसके साथ ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों ने अध्यापक पर छात्रों को पोषाहार नहीं देने और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से इस तरह के कार्य करवाने के आरोप लगाए और इस मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं झाडोल विधायक और कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो मंत्री ने भी तुरंत अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी और शिक्षा मंत्री को भी मामले की जानकारी दी गई.

आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा में इस तरह का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में भी चर्चा देखने को मिली है. वहीं मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की है कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कलेक्टर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी इसकी जानकारी देकर ऐसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Share:

  • कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने युवक पर गोलियां चलाकर कर दी हत्या

    Sun Apr 27 , 2025
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में अज्ञात आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात 45 वर्षीय गुलाम रसूल मगरे पर कंडी खास स्थित उनके आवास के अंदर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved