विजयनगर स्कीम नं. 74 के राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल की घटना
इंदौर। केजी-2 की एक छात्रा के साथ बीते कई दिनों ने उसी स्कूल का छात्र अश्लील हरकत कर रहा था। परिजन एक माह से इसकी शिकायत पुलिस को कर रहे थे, लेकिन पुलिस इस गंभीर मामले को नजरअंदाज कर रही थी। आज परिजन खुद स्कूल पहुंचे और सभी छात्रों को लाइन से खड़ा करवाकर हरकत करने वाले छात्र की पहचान करवाई और उसे पकडक़र थाने ले गए।
घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कीम नंबर 74 के राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल की है। छात्रा के परिजन ने बताया कि उनकी 6 वर्षीय बेटी बीते एक माह से परेशान है। उसके साथ स्कूल में कुछ गलत हो रहा था। उससे पूछा तो कहने लगी कि एक लडक़ा उसे बाथरूम में ले जाता और हरकत करता है। विजयनगर थाने में इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। आज परिजन स्कूल जा पहुंचे और खूब हंगामा किया। करीब 25 छात्रों को एक लाइन में खड़ा करवाकर पीडि़त छात्रा से उसकी पहचान कराई गई। जैसे ही छात्रा ने हरकत करने वाले 12वीं के छात्र की पहचान की तो उसे पकडक़र थाने ले गए। खबर लिखे जाने तक पीडि़ता के परिजन थाने पर मौजूद थे। पुलिस उनके बयान लेकर उनकी सुनवाई कर रही थी। इससे पहले भी एक कोचिंग के टीचर ने एमआईजी क्षेत्र में छात्रा से हरकत की तो उसे जुलूस निकालते हुए थाने ले गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved