भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समये से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव (student union elections) कराने की मांग उठ रही है. लगातार छात्र संगठन चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, ऐसे में अब छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Higher Education Minister Inder Singh Parmar) ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर सरकार की ओर से मसौदा तैयार किया जा चुका है. इसके लिए आवश्यक चर्चा हुई है और सैद्धांतिक सहमति बन गई है. कुछ एकेडमिक विषयों पर चर्चा होना है. हमें भरोसा है कि इस पर भी सभी की सहमति बना लेगे और अगले शिक्षण सत्र से छात्र संघ चुनाव कराए कराने की स्थिति में आ जाएंगे.
प्रदेश में नई शिक्षा नीति के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में नई शिक्षा नीति का चौथे वर्ष के लिए जो पाठ्यक्रम है, उस पर काम किया जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं और उसके बाद शिक्षा नीति के अनुसार समावेश करते जा रहे हैं. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. उसके बाद शिक्षा नीति के अनुसार समावेश करते जा रहे हैं. उन्होने बताया कि अगले सत्र से प्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में कई और बदलाव किए जाएंगे, जो छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को और बेहतर बनाएंगे.
उच्च शिक्षा मंत्री परमार द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराए जाने की संभावना पर दिए गए बयान से उन युवाओं में नई उम्मीद जगा दी है. छात्रसंघ चुनाव की बात करें तो कई दिग्गज नेता राजनीति के मैदान में हैं. बता दें कि प्रदेश में चुनाव पिछले सात सालों से नहीं हुए हैं. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद छात्रों में चुनाव को लेकर फिर से आस जगी थी. अब उच्च शिक्षा मंत्री के बयान के बाद छात्रसंघ चुनाव की राह स्पष्ट होती हुई दिखाई दे रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved